Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: ए क्लास की नगर पालिका शिवपुरी में महत्वपूर्ण पदीय दायित्व अनुभवहीन, अपात्र कर्मचारियों को, फायर ब्रांड सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी ने प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन से जड़ी शिकायत

सोमवार, 24 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। जिले के फायर ब्रांड सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी ने प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन से ए क्लास की नगर पालिका शिवपुरी को लेकर की हैं। जिसमें महत्वपूर्ण पदीय दायित्व अनुभवहीन, अपात्र कर्मचारियों को दे दिए जाने और सक्षम अधिकारियों को बेगार बैठाकर रखने का पत्र में उल्लेख किया हैं। उन्होंने नपा की अनेक महत्वपूर्ण शाखाओं का प्रभार अयोग्य ओर बिना पात्रता के कर्मचारियों को देने का बिंदुबार उल्लेख किया हैं और कारवाई की मांग की हैं। 
संविदा कर्मचारी अनिल गांगले के अंडर में 32 कचरा वाहन
एडवोकेट तिवारी लिखते हैं कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी में पदस्थ अनिल गांगले जो संविदा कर्मचारी हैं उन्हें डोर 'टू डोर कचरा वाहनों के मैंटेनेंस आदि का प्रभार उक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अनिल गांगले द्वारा डोरटूडोर कचरा कलैक्शन के 32 वाहनों के मेंटेनेंस आदि का कार्य संपादित किया जा रहा है उक्त अनिल गांगले के पास ऑटोमोबाल्स अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कोई सर्टिफिकेट डिप्लोमा व अनुभव भी नहीं है।
संविदा कर्मी जितेंद्र तोमर पर भारी जिमेदारी
नगरपालिका परिषद शिवपुरी में पदस्थ जितेन्द्र तोमर जो संविदा कर्मचारी होकर 4500/- रूपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त करते हैं, उन्हें मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी द्वारा नगरपालिका परिषद शिवपुरी के डम्फर जे.सी.बी. एवं समस्त भारी मशीनरी के मरम्मत का प्रभार सौंप रखा है। उक्त जितेन्द्र तोमर के पास ऑटोमोबाल्स अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कोई सर्टिफिकेट डिप्लोमा व अनुभव भी नहीं है।
अनुभवी हाथ पर हाथ धरे बैठे
 यह कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी में लोक सेवा आयोग से चयनित कई उपयंत्री, सहायक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री वर्तमान में पदस्थ हैं किंतु नगरपालिका शिवपुरी के संपूर्ण निर्माण कार्य, भवन अनुमति एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रभार उक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा मूलतः शिक्षा विभाग के संविदा पर कार्यरत इंजीनियरों को सौंप रखे हैं। 
ये पढ़िए पूरा पत्र
प्रति,
श्रीमान प्रमुख सचिव महोदय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग बल्लभ भवन भोपाल (म. प्र. )
विषय :- नगरपालिका परिषद शिवपुरी में अपात्र व अयोग्य व्य महत्वपूर्ण पदों के प्रभार देने बाबत् ।
श्रीमान महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि प्रार्थी विगत 33 वर्षों से जिला एवं सत्र न्यायालय शिवपुरी में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत होकर वरिष्ठ अधिवक्ता है। प्रार्थी द्वारा निरंतर भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई लड़ी जाती रही है। प्रार्थी द्वारा की गई शिकायतों पर से आर्थिक अपराध ब्यूरो एवं लोकायुक्त संगठन ने कई भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं जो माननीय न्यायालयों में विचाराधीन हैं इसी तारतम्य में मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी द्वारा अयोग्य व अपात्र व्यक्तियों को नगरपालिका परिषद शिवपुरी के महत्वपूर्ण पदों का प्रभार में बरती गई अवैधानिकता के संबंध में आवेदन निम्नलिखित प्रस्तुत है
यह कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी मध्यप्रदेश की "ए" क्लास नगरपालिका में आती है तथा "ए" क्लास नगरपालिका होने के कारण उक्त नगरपालिका में सैकड़ों कर्मचारी विभिन्न कार्य हेतु पदस्थ हैं।
2. यह कि, वर्तमान में लगभग छः-सात माह पूर्व से मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप श्री केशव सगर पदस्थापित हैं उनके द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को नगरपालिका शिवपुरी के महत्वपूर्ण कार्यों एवं विभागों का प्रभार देकर भारी पैमाने पर अवैधानिकता कारित की जा रही है।
3. यह कि, नगरपालिका परिषद शिवपुरी में पदस्थ अनिल गांगले जो संविदा कर्मचारी हैं उन्हें डोर 'टू डोर कचरा वाहनों के मैंटेनेंस आदि का प्रभार उक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अनिल गांगले द्वारा डोरटूडोर कचरा कलैक्शन के 32 वाहनों के मेंटेनेंस आदि का कार्य संपादित किया जा रहा है उक्त अनिल गांगले के पास ऑटोमोबाल्स अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कोई सर्टिफिकेट डिप्लोमा व अनुभव भी नहीं है। यह कि, नगरपालिका परिषद शिवपुरी में पदस्थ पुरिन्दर राणा जिनका मूल पद टेलीफोन अटेंडर का है, को मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी द्वारा पी.एच.ई. के अर्थात बोर की मोटरें, स्टार्टर, केवल, पाइप आदि के करोड़ों रूपये के स्टोर का प्रभार सौंप रखा है। 
यह कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी में पदस्थ जितेन्द्र तोमर जो संविदा कर्मचारी होकर 4500/- रूपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त करते हैं, उन्हें मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी द्वारा नगरपालिका परिषद शिवपुरी के डम्फर जे.सी.बी. एवं समस्त भारी मशीनरी के मरम्मत का प्रभार सौंप रखा है। उक्त जितेन्द्र तोमर के पास ऑटोमोबाल्स अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कोई सर्टिफिकेट डिप्लोमा व अनुभव भी नहीं है। यह कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी में लोक सेवा आयोग से चयनित कई उपयंत्री, सहायक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री वर्तमान में पदस्थ हैं किंतु नगरपालिका शिवपुरी के संपूर्ण निर्माण कार्य, भवन अनुमति एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रभार उक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा मूलतः शिक्षा विभाग के संविदा पर कार्यरत इंजीनियरों को सौंप रखे हैं। आश्चर्य का विषय है कि, इतने सारे नियमित इंजीनियर नगरपालिका शिवपुरी में उपलब्ध होने पश्चात उनमें से किसी को भी महत्वपूर्ण प्रभार ना सौंपा जाकर संविदा पर कार्यरत इंजीनियरों से कराये जा रहे हैं। यह कि नगरपालिका परिषद शिवपुरी में श्री गोविन्द भार्गव स्वास्थ्य अधिकारी को सेवानिवृत्त हुये एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है किंतु उनके स्थान पर आज दिनांक तक किसी पूर्णकालिक स्वास्थ्य अधिकारी की पदस्थापना शिवपुरी नगरपालिका में नहीं की गई है। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में हरिबल्लभ चंदौरिया जो मूलतः असिस्टेंट रेवन्यू इंस्पेक्टरके पद पर माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश से पदस्थ चल रहे हैं उन्हें शिवपुरी शहर के 13 महत्वपूर्ण बार्डों का सफाई का प्रभार सौंप रखा है। इसी प्रकार अन्य ए. आर.आई से भ सहायक स्वास्थ्य अधिकारी का कार्य लिया जा रहा है। उक्त समस्त पदस्थानायें सर्वदा नियमों के प्रतिकूल की गईं हैं। यह कि, उक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा इसी प्रकार नगरपालिका परिषद शिवपुरी में कई अपात्र व्यक्तियों को नियुक्ति दी जाकर नियमों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है वर्तमान मे पदस्थ समस्त प्रभारों की स्वतंत्र जॉच कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी के
विरूद्ध उचित कार्यवाही हेतु यह आवेदन पत्र प्रचलित किया जा रहा है। अतः निवेदन है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री केशव सगर द्वारा की गई पदस्थानाओं की जाँच कर उक्त कार्यवाही किये जाने की आज्ञा प्रदान की जाये। इति दिनांक : 24.07.2023
भवदीय
विजय तिवारी एडवोकेट भूतपूर्व अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ 26.7.23
शिवपुरी (म.प्र.)













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129