शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक का गठन हो गया हैं। जिसमें गोपिन्द्र जैन अध्यक्ष, शिवम अग्रवाल सचिव, कोषाध्यक्ष संजीव ढींगरा को चुना गया। बीते रोज स्थानीय होटल में क्लब की मीटिंग आयोजित की गयी जिसमे क्लब की पीएसटी को दायित्व प्रदान किया गया। इस अवसर पर जोनचयरपर्सन लायन मुकेश गोयल, रीज़न एडवाइजर आलोक बिंदल, जॉन चेयर पर्सन गौरव खंडेलवाल, रीज़न सेक्रेटरी पोरुष मित्तल, सीनियर लायन मेंबर रामशरण अग्रवाल, लायन कपिल सहगल, समेत सभी नये सदस्य महेश हरियानी, अंकित खंडेलवाल आदर्श जैन,सुरेंद्र शिवहरे, राजकुमार शर्मा, गजेंद्र शिवहरे, अमन चौधरी, सिद्धार्थ मित्तल उपस्थित थे, मास्टर ऑफ़ सेरेमनी अशोक रंगढ़ रहे मीटिंग मे रीज़न आलोक बिंदल ने क्लब के नये सदस्यों को लायनिज्म की इनफार्मेशन प्रदान की, जोन चेयरमैन लायन मुकेश गोयल ने अपने सम्बोधन मे फेलोशिप पर जोर दिया। अंत में सचिव शिवम अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया!
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें