Dhamaka Different: The pet dog informed the owner about the crocodile entering, the forest team did not come, then caught the crocodile with a rope and locked it in a plastic water tank
SHIVPURI #शिवपुरी। शहर के बाणगंगा इलाके में शुक्रवार की रात दो बजे #पालतू_कुत्ते ने मालिक को #मगरमच्छ घुस आने की सूचना दी। जिसके बाद जागे उसके #मालिक ने देखा तो मगरमच्छ वास्तव में मौजूद था। इसके बाद उसने #वन_टीम को फोन लगाया लेकिन वह रात को जब देर तक नहीं आई तो खुद जतन करके #रस्सी से मगरमच्छ को पकड़ा और प्लास्टिक #वाटर_टैंक में बंद कर दिया जिसे सुबह आई वन टीम अपने साथ लेकर गई। दरअसल बाणगंगा इलाके में ओमप्रकाश रजक रहते हैं। रात करीब दो बजे जब वे गहरी नींद में थे तब उनके पालतू कुत्ते ने घर के पीछे भौंकना शुरू किया। वह इस बीच अंदर आकर भोंकता फिर चला जाता। जब देर हुई तो उसने मेरी चादर खींचकर मुझे जगाया और बाहर चलने का भोंककर इशारा करने लगा। मुझे शक हुआ कोई चोर तो नहीं जो ये लगातार भोंक रहा हैं। इसलिए मैने डंडा उठाया और सावधानी से घर का दरवाजा खोला। आगे कुत्ता पीछे में जब घर के पिछले भाग में आए तो देखा कैम्पस में चार फीट का मगरमच्छ मोजूद था। मैने वन विभाग की रेस्कू टीम को सूचना दी लेकिन रात होने के चलते टीम नहीं आई। मुझे लगा ये कोई हानि न पहुंचा दे तो इसके बाद मैंने रस्सी का फंदा बनाकर मगरमच्छ को पकड़ा और एक पानी की टंकी में कैद कर लिया। शनिवार सुबह मगरमच्छ को नेशनल पार्क की टीम लेने आई तो उसके सुपुर्द कर दिया। ओमप्रकाश रजक ने कहा कि पालतू कुत्ता मगरमच्छ को नहीं देखता तो वह घर के अंदर भी आ सकता था। 
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें