शिवपुरी। रात की तेज बारिश के बाद महल रोड, शिवपुरी पर रास्ता अवरुद्ध हो गया। आई. बी. ट्रैनिग सेंटर, महल शिवपुरी परिसर के पेड़ गिरकर रोड पर आ गए, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। महल रोड शिवपुरी, आवागमन के लिए बहुत व्यस्त मार्ग है। स्कूल बस, और ऑफिस के लोगो के लिए ए. बी. रोड, झांसी तिराहा से जोड़कर, आने वाला मुख्य मार्ग है। समाचार लिखे जाने तक, रास्ते को सुगम किये जाने का कार्य जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें