Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए 'कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय' ने अपनी पर्सनल डायरी में लिखा था - "कुछ लक्ष्य इतने महान होते हैं कि उनके सामने पराजय भी एक गौरव की बात होती है.", क्लिक

बुधवार, 26 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
(प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार की कलम से)
कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए 'कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय' ने अपनी पर्सनल डायरी में लिखा था - "कुछ लक्ष्य इतने महान होते हैं कि उनके सामने पराजय भी एक गौरव की बात होती है." एन.डी.ए. में फाइनल कमीशन मिलने के समय सभी कैडेट्स और यंग रिक्रूट्स से तीन ऑप्शंस में उनके लाइफ गोल्स, उनके 'जीवन के लक्ष्य' पूछे गए थे. किसी ने 'चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ' (COAS) बनना अपना लक्ष्य भरा, तो किसी ने 'प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया' लिखा, किसी ने कुछ और भरा लेकिन मनोज कुमार पाण्डेय ने तीनों ऑप्शंस में भरा था - PVC, PVC, PVC अर्थात 'परम वीर चक्र'. भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा का निर्वाह करते हुए कारगिल युद्ध में उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और मरणोपरांत उन्हें PVC (परम वीर चक्र) मिला भी, उनका लाइफ गोल सेट हो गया. फिल्म डायरेक्टर जे.पी.दत्ता ने 'एलओसी कारगिल' फ़िल्म जब बनायी तब उस फिल्म में 'अजय देवगन' ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए इन्हीं 'कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय' का किरदार निभाया था. आज कारगिल विजय दिवस पर देश के सैन्य इतिहास के पन्नों में दर्ज कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के सर्वश्रेष्ठ बलिदान की इन स्मृतियों को नमन करता हूँ.
एक और दास्तान पढ़िए प्रोफेसर सिकरवार की ही कलम से...
आज भी आई.एम.ए. देहरादून (इण्डियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून) में हर शाम 08 बजे कैप्टन विक्रम बत्रा मैस में शांति छा जाती है. दिन भर के थके हुए कैडेट्स अपनी सीट पर बैठे होते हैं, उनके सामने उनकी प्लेट्स रखी होती हैं, लेकिन किसी की कोई हरकत, कोई प्रतिक्रिया नही होती है. मैस के बीचों-बीच में कैप्टन विक्रम बत्रा की सीट है, भोजन पहले उन्हें परोसा जाता है, उसके बाद ही कैडेट्स भोजन को हाथ लगाते हैं. हर बुधवार शाम 07 बजे कैप्टन विक्रम बत्रा चंडीगढ़ फोन किया करते थे, उनकी मंगेतर डिंपल को. कारगिल की जंग के बाद उनका विवाह तय था. लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था. कैप्टन विक्रम बत्रा की यादों को मन में समेटे डिंपल आज भी अविवाहित हैं. कारगिल युद्ध में मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा का बलिदान हम सबकी यादों में है.    
          कैप्टन विक्रम बत्रा का सिलेक्शन मर्चेंट नेवी में हांगकांग की एक शिपिंग कंपनी में हुआ था. ट्रेनिंग के लिए उन्हें कॉल लेटर भी आ चुका था. मर्चेंट नेवी के लाखों के पैकेज को छोड़कर उन्होंने देश के लिए जीने और मरने के संकल्प के साथ 1995 में आई.एम.ए. की परीक्षा पास की थी. एक दिन दोस्तों के साथ बैठे कैप्टन विक्रम बत्रा ने बातों बातों में कहा था - '' मैं विजयी होकर तिरंगा लहराकर आऊँगा, या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊँगा, लेकिन चिंता मत करो आऊँगा जरूर." कैप्टन विक्रम बत्रा ने बातों-बातों में दोस्तों से जो कहा था कारगिल की जंग में वो सच सिद्ध हुआ. वे 5140 की चोटी पर 'तिरंगा लहराकर' और फिर 4875 की चोटी पर 'तिरंगे में लिपटकर' अपने घर पालमपुर वापिस लौटे.       
          कारगिल युद्ध में दुश्मन को गोलियों से भून देने के बाद कैप्टन विक्रम बत्रा के मुँह से निकली पंचलाइन 'ये दिल मांगे मोर' भारत के सैन्य इतिहास की स्मृतियों में और कारगिल की वादियों में आज भी जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगी. 
मन को स्वाभिमान से भर देने वाले, ह्रदय को द्रवित कर देने वाले कारगिल युद्ध के समय के हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य की ये कहानी जब-जब याद आती है हम सबकी आँखें नम होती हैं, दिल राष्ट्रप्रेम के जज्बातों से भरा होता है और मस्तक गर्व से ऊँचा होता है. आज कारगिल विजय दिवस पर कैप्टन विक्रम बत्रा के श्रेष्ठ बलिदान की इतिहास के पन्नों में दर्ज इन स्मृतियों को नमन करता हूँ.












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129