Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: जिले के magroni मगरोनी में गुरुद्वारा के ग्रंथि सहित दो सरदारों पर लाठियों से ग्रामीणों ने किया हमला, पहले गुरुद्वारा में जा घुसे फिर रास्ता रोककर की जमकर मारपीट

बुधवार, 26 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। नरवर स्थित मगरोनी में दो सरदारों पर हमले की बड़ी घटना प्रकाश में आई हैं। हमले में घायल एक ग्रंथि magroni मगरोनी गुरुद्वारा का ग्रंथि है, इन दोनों सरदारों को मासूम बच्चों की एक स्कूल बस के लिए बीच रास्ते में खड़े ट्रेक्टर को हटाना महंगा पड़ गया। मंगलवार की शाम की इस शर्मनाक घटना में इंसानियत के इस फर्ज के बदले मगरोनी के ग्रामीणों ने दोनों सरदारों पर लाठियों से एक राय होकर हमला बोल दिया। इसके पहले ग्रामीण गुरुद्वारा तक जा पहुंचे थे जहां ग्रंथि शेर सिंह के साथ मारपीट की लेकिन सिख बंधु एक साथ मौके पर आए तो हमलावर अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। इस घटना की रिपोर्ट लिखाने जब दोनों सरदार मगरोनी चौकी गए और वापस लौट रहे थे तभी बाइक सवार दोनों सरदारों का लाठियो से लैस ग्रामीणों ने रास्ता रोका फिर जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं लात घुसों से भी मारपीट की गई तो वहीं सिखों की आन बान पगड़ी को भी ग्रामीणों ने नहीं बख्शा। घटना में घायल सरदार ग्रंथि गुरुद्वारा शेर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह और अजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह को शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया है। घटना को लेकर सिख संगत ने उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की कड़ी निन्दा की हैं। जिले भर के सिख समाज में रोष गहरा गया हैं। गुरुद्वारा में सिख समाज इक्कठा हो रहा हैं। जो एसपी रघुवंश सिंह से मिलकर दोषियों पर कठोर कारवाई की मांग करने वाला है, उनका कहना हैं की जल्द कारवाई नहीं की तो हम खुद विरोध के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

(देखिए घटना स्थल पर हमले के बाद जमीन पर पड़े घायल सरदार और पास में मौजूद ग्रामीण।)
कुशवाह समाज के लोगों ने किया हमला
घायल सिखों ने धमाका को बताया की कुशवाह समाज के लोगों ने उनको पटक पटक कर मारा। उनका कुसूर इतना ही हैं की एक स्कूल बस बच्चों की छुट्टी के बाद रास्ते से जा रही थी, लेकिन एक ट्रेक्टर बीच रास्ते पर खड़ा था। बच्चे दिन भर के थके होंगे ये सोचकर जब हमने पूछा ट्रेक्टर किसका हैं इसको हटा लो। तो कोई सामने नहीं आया। हमने देखा ट्रेक्टर में चाबी हैं तो हमने उसे एक तरफ कर दिया जो जमीन में कुछ नीचे की तरफ उतर गया। बस इतने में ही कुछ लोग आकर गरमागरम होने लगे। मुंह बाद होने लगा तो हम मौके से गुरुद्वारा आ गए। पीछे से देखा तो कुशवाह लोग गुरुद्वारा में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। उन्होंने ग्रंथि शेर सिंह पर हमला किया तभी अन्य सिख बंधु आए तो हमलावर बाइक छोड़कर भाग गए। हमको लगा कानून हाथ में नहीं लेना तो हम थाने गए। देखा की इनका कोई रिश्तेदार पुलिस वाले ने पहले ही रिपोर्ट लिख ली। हम वापस लोट रहे थे तभी रास्ते में घात लगाकर खड़े ग्रामीणों ने हमको घेर लिया। फिर लाठियो से हमला कर दिया। हमारी जान मुश्किल से बची। अंदरूनी चोट आई हैं। 
गुरुद्वारा में खड़ी जिद्दी बॉय की बाइक
मगरोनी गुरुद्वारा में मारपीट करने गए लोगों में से
किसी एक की बाइक मौके पर छोड़ी गई हैं जो गुरुद्वारा में ही खड़ी हुई हैं। जिस पर जिद्दी बॉय लिखा हैं।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129