(देखिए घटना स्थल पर हमले के बाद जमीन पर पड़े घायल सरदार और पास में मौजूद ग्रामीण।)
कुशवाह समाज के लोगों ने किया हमला
घायल सिखों ने धमाका को बताया की कुशवाह समाज के लोगों ने उनको पटक पटक कर मारा। उनका कुसूर इतना ही हैं की एक स्कूल बस बच्चों की छुट्टी के बाद रास्ते से जा रही थी, लेकिन एक ट्रेक्टर बीच रास्ते पर खड़ा था। बच्चे दिन भर के थके होंगे ये सोचकर जब हमने पूछा ट्रेक्टर किसका हैं इसको हटा लो। तो कोई सामने नहीं आया। हमने देखा ट्रेक्टर में चाबी हैं तो हमने उसे एक तरफ कर दिया जो जमीन में कुछ नीचे की तरफ उतर गया। बस इतने में ही कुछ लोग आकर गरमागरम होने लगे। मुंह बाद होने लगा तो हम मौके से गुरुद्वारा आ गए। पीछे से देखा तो कुशवाह लोग गुरुद्वारा में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। उन्होंने ग्रंथि शेर सिंह पर हमला किया तभी अन्य सिख बंधु आए तो हमलावर बाइक छोड़कर भाग गए। हमको लगा कानून हाथ में नहीं लेना तो हम थाने गए। देखा की इनका कोई रिश्तेदार पुलिस वाले ने पहले ही रिपोर्ट लिख ली। हम वापस लोट रहे थे तभी रास्ते में घात लगाकर खड़े ग्रामीणों ने हमको घेर लिया। फिर लाठियो से हमला कर दिया। हमारी जान मुश्किल से बची। अंदरूनी चोट आई हैं।
गुरुद्वारा में खड़ी जिद्दी बॉय की बाइक
मगरोनी गुरुद्वारा में मारपीट करने गए लोगों में सेकिसी एक की बाइक मौके पर छोड़ी गई हैं जो गुरुद्वारा में ही खड़ी हुई हैं। जिस पर जिद्दी बॉय लिखा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें