ब्रेक की जिसके बाद हुई पड़ताल में सीसीटीवी ने राज फाश किया की ग्वालियर की तरफ से गुना जाने वाले ट्रक ने उक्त बेरियर तोड़ा। उसे पूरी तरह टूटने से पहले एक मिनी ट्रक ने टक्कर मारकर कमजोर किया जिसके बाद बड़े ट्रक ने उसे जमीन दिखा दी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक ट्रक पकड़ लिया जबकि दूसरे को पकड़ने की कवायद में जुटी है। (CCTV फुटेज देखिए)
ग्वालियर बायपास पर नहीं लगे बेरिकेट
नपा ने अभी सिर्फ गुना नाके के ही बेरिकेट लगवाए लेकिन ग्वालियर बायपास से सिटी में प्रवेश रोकने अभी बेरिकेट नहीं लगवाए हैं। जिससे हेवी व्हीकल शहर में प्रवेश कर रहे हैं। ये दोनों ट्रक ग्वालियर की तरफ से गुना की तरफ जा रहे थे क्योंकि ग्वालियर नाके पर अभी हाइट लिमिट पोल नहीं लगाए गए हैं जिस कारण भारी वाहन गुना नाके तक पहुंच रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें