कलेक्टर रवींद्र कुमार ने दिया टिप्स
संस्था ने एससी, एसटी बच्चों के टॉपर को सम्मानित करने का निर्णय लिया था। लेकिन कलेक्टर रवींद्र कुमार ने टिप्स दी की टॉपर किसी भी धर्म, जाति का हो इसके टेलेंट को सीमा में मत बांधिए, टॉपर कोई भी हो सकता हैं। जिसके बाद इस बार के दो बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
मंत्री श्रीमंत सिंधिया के हाथों किए गए पुरस्कृत
खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने इन टॉपर्स को उक्त राशि प्रदान की। जिसमें रंगड रेनबो स्कूल के कक्षा 12 वी के होनहार शिवम गुप्ता पुत्र डॉक्टर वीरेंद्र गुप्ता को 476 अंक लाने पर राशि 21000 नकद प्रदान की। प्रेम स्वीट्स के संचालक राजू भाई ने उसे बधाई दी।
कक्षा 10 में शुभम शुक्ला को मिली राशि
कक्षा 10 के होनहार को भी 21000 राशि प्रदान की हैं। बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल के होनहार शुभम शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला को 487 अंक हासिल करने पर राशि दी गई।वह मंत्री जी के हाथ से 21000 से पुरस्कृत होने के बाद प्रेम स्वीट पहुंचा। जहां राजू जैन ने उसे मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्रदान किया। कहा ये सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें