Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: मध्यांचल ग्रामीण बैंक रिटायरीज ग्रुप ने प्रभुजियों के मध्य मनाया स्वाधीनता दिवस, नवीन ड्रेस का किया वितरण तो खिले प्रभुजियों के चेहरे

मंगलवार, 15 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मध्यांचल ग्रामीण बैंक रिटायरीज ग्रुप के सदस्यों ने आज स्वाधीनता दिवस पर पीड़ित मानवता की सेवा में संलग्नरत अपना घर आश्रम पर पहुंचकर निवासरत प्रभुजियों के मध्य उपस्थित हो ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।इस अवसर पर रिटायरीज ग्रुप के सदस्यों ने सभी 108 रह रहे प्रभुजियों एवं आश्रम में सेवारत सेवादारों को नवीन ड्रेस एवं मिष्ठान वितरण किया गया ।अपना घर आश्रम में देश के विभिन्न हिस्सों एवं राज्यों के सभी धर्म एवं जाति के 108 प्रभुजी निवास करते हैं ।अपना घर आश्रम की व्यवस्था में सेवारत श्री रमेशचंद्र अग्रवाल वीरा बदरवास वाले तथा श्री गौरव जैन ने ड्रेस वितरण में सहयोग कर प्रभुजियों का परिचय कराया। ग्रुप के सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा अपना योगदान एवं सेवा भावना का क्रम भविष्य में भी जारी रखने की बात दोहराई गई ।रिटायरीज ग्रुप के जिन सदस्यों ने अपना योगदान देकर सेवा भावना में सहयोग किया उनमें सर्वश्री आर के दुबे, विमलचंद्र जैन, उमेशचंद्र जैन, बी डी गुप्ता, डी  के सिंघल, रामबाबू शर्मा , एस एन दीक्षित, वी डी श्रीवास्तव, आर के मिश्रा, एस के कोचेटा, दिनेश वशिष्ठ, हेमंत मजुमदार, एस के अवस्थी, राकेश जैन, राजेश जैन, के सी अग्रवाल, के पी भार्गव, मुरारीलाल गुप्ता, वीरेंद्र जैन, महेंद्र जैन (ग्वालियर), महेंद्र जैन मगरौनी, पी के सक्सेना, दिनेश गुप्ता भटनावर , ललित आचार्य, भरत गोयल, ओ पी गुप्ता, भीकमचंद जैन, के एन गुप्ता, दिनेश गुप्ता , रामभरोसी गुप्ता, गजानन निलंगेकर, श्रीमती प्रमिला अनिल त्रिपाठी, आदि प्रमुख हैं । उपरोक्त सदस्यों में से अधिकांशतः सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129