शिवपुरी। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक नक्षत्र रिसोर्ट में आयोजित द्वितीय मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन विभाग के सी.सी.एफ उत्तम शर्मा जी ने किया।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.पी रघुवंश भदोरिया जी द्वारा की गई। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिनेश जैन मंचासीन रहे।
इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सचिव बबीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीप्ति त्रिवेदी, क्लब के सभी सदस्यों के साथ, महिपाल अरोरा, सर्वेश अरोरा ,अमिताभ त्रिवेदी, लवलेश जैन, विक्की गोयल, इंदौर जिले से आए हुए टूर्नामेंट डायरेक्टर संजय मिश्रा ,मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री गौरव पटेल भोपाल से आए हुए इस प्रतियोगिता के चीफ रेफरी साबिर खान व बड़ी संख्या खेल प्रेमी इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तम शर्मा जी ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल जीवन में अनुशासन व जीवन में कभी हार नहीं मानने की प्रेरणा देता है।उन्होंने इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।
अधक्ष्यशीय उद्बोधन में एस.पी रघुवंश भदोरिया जी ने कहा खेल कोई भी हो वह जीवन में हमेशा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
चाहै खेल में जीत हो या हार लेकिन कभी हताश और अतिउत्साहित नहीं होना चाहिए। जिनेश जैन ने अपने उद्बोधन में इस शानदार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को जीतने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा,जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए सच्ची लगन, मेहनत समर्पण व पूरी जीवटता से कोशिश करेगा उसे कोई भी लक्ष्य तक पहुंचने से नही रोक सकता है।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तम शर्मा जी वह रघुवंश भदोरिया जी ने टेबल टेनिस खेल कर किया।
टूर्नामेंट के बारे में पूर्ण जानकारी आयोजन सचिव सुनील जैन द्वारा प्रदान की गई।
मंच का संचालन मनिका शर्मा द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में सभी वर्गों के मुकाबले खेले जा रहे हैं और बहुत उच्च स्तर का खेल प्रदर्शन देखने का शुभ अवसर शिवपुरी के खेल प्रेमियों को प्राप्त हुआ है।
सीनियर बॉयज वर्ग में द्वितीय वरीयता प्राप्त अंश गोयल (इंदौर) ने भुवन सिंह (भोपाल) को 3-0 से हराकर ,रोहन जोशी (इंदौर) ने रौनक जैन (शिवपुरी) को 3-0 से व (शिवपुरी) के हार्दिक नाहटा ने प्रमोद सोनी को व (शिवपुरी) के हेमंत रमन ने (भोपाल) के शुभकुमार को 3-0 से व (ग्वालियर) के सुजय चतुर्वेदी ने (शिवपुरी) के राघव शर्मा को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया ।
केडिट बॉयज वर्ग में (शिवपुरी)के संभव अरोरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए (ग्वालियर) के भौमिक भघेल को 3-0 से व प्री क्वार्टर फ़ाइनल में (इंदौर) को विराट वनखेड़ा को 3-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया। सुनील जैन
सचिव ने बताया की 13 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से सभी वर्गों के सेमीफाइनल खेले जाएंगे। फाइनल मैच शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे। उसके उपरांत पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा।
भारत में सीनियर वर्ग की पांचवी रैंक प्राप्त अनुषा कुटुंबले व जूनियर वर्ग में तृतीय वरीयता प्राप्त जाकिया सुल्तान का खेल व अन्य मध्य प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ियों का खेल इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें