Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: हजारों जिंदगी बचाने मंगलम ब्लड ग्रुप करवा चुका रक्तदान, ग्रुप संचालक अमित का बेटा अश्मित 18 साल का होते ही चला उन्हीं की राह, किया प्लेटलेट डोनेट तो पिता अमित ने कहा, मेरे लिए गर्व का दिन शाबाश बेटे

बुधवार, 9 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। किसी भी माता पिता की कोशिश होती हैं उनके बच्चे संस्कारवान बनें। इसके लिए बच्चों को प्रेरित किया जाता हैं, समझाइश दी जाती हैं। कई बार ऐसा करने पर भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते तो दूसरी तरफ कई बार बिना सिखाए भी बच्चे अपने माता पिता के पद चिन्हों पर चलने लग जाते हैं। आज का ये ज्ञान हम एक खास स्टोरी को लेकर दे रहे हैं जो कई युवाओं के लिए प्रेरणा का काम कर सकती है। दरअसल शिवपुरी में मंगलम ब्लड ग्रुप वाट्सअप पर एक्टिव हैं। जिसके माध्यम से जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या देश में जहां भी आवश्यकता हो। ब्लड दिलवाया जाता हैं वो भी पूरी तरह निशुल्क। इसके एडमिन हैं नगर के ख्यातिनाम व्यवसाई अमित खंडेलवाल। भगवान का दिया सबकुछ इनके पास हैं। फिर भी परहित के काम इनको बेहद पसंद हैं। यही कारण हैं की रात दिन कभी भी आवश्यकता वाला मुश्किल कार्य रक्तदान अमित बीते कई सालों से करते आ रहे हैं। शायद उनको भी एहसास नहीं होगा की उनके इस असाधारण कार्य को उनके सुपुत्र बचपन से देखते आ रहे हैं। अब जबकि अमित खंडेलवाल जी के सुपुत्र अश्मित खंडेलवाल 18 साल के हुए तो वे भी अपने पिता की राह पर चल पड़े। बीती रात की ही बात हैं जब अमित के छोटे बेटा अश्मित खंडेलवाल जो इसी साल 18 साल का हुए हैं, उन्होंने बीती रात रात 11 बजे मेडिकल कॉलेज पहुँचकर एक बच्ची को प्लेटलेट डोनेट किया। जब इस बात की जानकारी उनके पिता अमित को लगी तो खुशी से फूले नहीं समाए और कहा कि आज मेरे लिए बड़े गर्व का दिन है। बेटा भी पिता के दिखाये मार्ग पर चल रहा है। इस उपलब्धि पर मंगलम् ब्लड ग्रुप और भारत विकास परिषद सहित मामा का धमाका डॉट कॉम mamakadhamaka.com अशमित खंडेलवाल का आभार प्रकट करता है और उसके मंगलमय जीवन की कामना करता है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129