शिवपुरी। सेवादल राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल जी देसाई के निर्देश एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड धनंजय शर्मा सोनू पूरा जागीर की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी के द्वारा मृत्युंजय शर्मा विक्की नरवर को कांग्रेस जिला सेवादल यंग ब्रिगेड का महासचिव नियुक्त किया गया है। मृत्युंजय शर्मा की नियुक्ति से करेरा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में हर्ष का माहौल है एवं सभी ने मृत्युंजय शर्मा की नियुक्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का आभार व्यक्त किया है बता दें कि मृत्युंजय शर्मा सरल सहज व्यक्तित्व के धनी है एवं संघ के प्रशिक्षित स्वयंसेवक रहे हैं बताना होगा कि मृत्युंजय शर्मा हिंदूवादी नेता मनोज गुरु के पुत्र हैं मनोज गुरु की पहचान संगठन में प्रदेश स्तर पर एक कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में जानी जाती है इन सभी ने बधाई दी। नरवर के ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष लाला पांडे ने दी बधाई। सर्व ब्राह्मण संघ अध्यक्ष मनोज भर्गव जी ने दी बधाई। साबिर खान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस , राकेश शर्मा, हबीब खान,अनूप चन्देल, कल्लू राम कुशवाह, अतर सिंह कुशवाह, बॉबी खान, विशाल जादोन, अनुज, छोटू कोली, तेज सिंह, रामवीर बेस, कल्लू गुर्जर, बरजोर गुर्जर, विशाल बाथम डॉ द्वारिका कुशवाह तनिष्क भर्गव आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें