शिवपुरी। प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की जायज मांगो की अनदेखी करने एवं उनका निराकरण नही करने पर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के प्रांतीय आह्वान पर 25अगस्त को विरोध स्वरूप एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन किया जायगा । शिवपुरी जिले से 25 के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मोर्चे के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा दुबे जी बाथम हिम्मत सिंह सोनवार लोकेश दुबे धीरज राज वर्मा द्वारा कार्यालयो में संपर्क कर एक दिन के अवकाश का फार्म भरवाया गया जिनमे प्रमुख रूप से गर्ल्स कॉलेज, तहसील खनिज विभाग, महिला एवं बाल विकास, आबकारी विभाग, शिक्षा विभाग,आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंजीयक कार्यालय, योजना मंडल भू अभिलेख, कोषालय, जिला चिकित्सालय,बी टी आई, शासकीय महाविद्यालय, ग्रामीण यंत्रकीय सेवा जल संसाधन, आयुष विभाग राजस्व विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अवकाश में रहेंगे प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठन इस मोर्च में शामिल है। आप सभी से उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने की अपील सभी से करते हैं।
आपका अपना साथी एवं प्रांतीय महामंत्री लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ भोपाल मो0 9425488072.
25 अगस्त को सामूहिक अवकाश मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के आह्वान पर
अपनी कर्मचारियों की मांगों को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष श्री सुभाष सक्सेना जी एवं शिवपुरी ग्वालियर चंबल के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र परमार जी प्रांत के समस्त कार्यकारिणी के द्वारा यह निर्णय लिया गया है 25 अगस्त को मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस शिवपुरी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी द्वारा आह्वान कर अपने समस्त आठ विकासखंड के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए बताया गया है कि हम सब प्रांतीय आह्वान पर 25 अगस्त को सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे हालांकि यह सांकेतिक एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा वह इसलिए की कर्मचारियों एवं शिक्षक समुदाय की लंबित मांगों को सरकार के द्वारा अनसुना किया गया है इसी क्रम में प्रांतीय बैठक में यह निर्णय लिया गया था इसी क्रम में प्रदेश भर में 25 अगस्त को समस्त कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे अपनी मांगों को लेकर मैं आप सबसे अपील करता हूं कार्यक्रम को अधिक से अधिक सफल बनाएं अपने भविष्य की लड़ाई का हिस्सेदार बने हम इतिहास तो क्या है भूगोल बदलने की क्षमता रखते हैं कोई समझे तो समझ जाए नहीं तो हम समझा देंगे। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें