SHIVPURI शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, लायंस क्लब शिवपुरी राइजर व लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ओमप्रकाश गग्गड़ की उपस्थिति में स्थानीय गीता पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों की उपस्थिति में प्लांटेशन किया,उल्लेखनीय है कि प्रान्त मे गग्गर साहब के आह्वान पर बड़े स्तर पर प्लांटेशन आयोजित किया जा रहा है, इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लायन गोपिन्द्र जैन, गीता पब्लिक स्कूल डायरेक्टर पवन शर्मा, ZC लायन मुकेश गोयल, ZC लायन गौरव खंडेलवाल, लायंस क्लब साउथ की अध्यक्ष लायन कोमल राणा, सचिव लायन सुषमा गोयल, कोषाध्यक्ष मोनिका जैन, लायंस क्लब शिवपुरी राइजर के अध्यक्ष लायन अनुज सर्राफ, सचिव मोहित जैन कोषाध्यक्ष अनुज गोयल, व लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक के सचिव शिवम अग्रवाल, लायन पवन जैन PS, लायन आलोक बिंदल, लायन जयप्रकाश जैन, लायन निरजय जैन, लायन जीतेन्द्र राणा, लायन घनश्याम सर्राफ, लायन गंगाधर गोयल, लायन हिमांशु गुप्ता, लायन शैलेन्द्र गर्ग उपस्थित थे, इसके पश्चात PS होटल में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमें कैबिनेट मेंबर समेत लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी थे, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने विस्तार से डिस्ट्रिक्ट के कार्यक्रमों का एजेंडा रखा व अधिक से अधिक सेवा गतिविधियां करने पर जोर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें