Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: रेल मंत्री वैष्णव से सांसद शेजवलकर ने की मुलाकात, जौरासी-आंतरी रेलवे क्रॉसिंग 409 पर आर.ओ.बी. बनाने का किया आग्रह

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में चल रही रेल संबंधी परियोजनाओं के संबंध में भी की चर्चा 
ग्‍वालियर। लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने जौरासी एवं आंतरी के बीच रेलवे क्रॉसिंग 409 पर स्‍वीकृत आर.यू.बी. की जगह आर.ओ.बी. बनाने को लेकर केन्‍द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्‍णव से भेंट की। श्री शेजवलकर ने रेल मंत्री से ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में चल रही रेल संबंधी परियोजनाओं के संबंध में भी चर्चा की। रेल मंत्री श्री वैष्‍णव ने श्री शेजवलकर को ग्वालियर क्षेत्र की रेल परियोजनाओं में पूर्ण सहयोग के लिये आश्‍वस्‍त किया है। 
 श्री शेजवलकर ने रेल मंत्री को सौंपे पत्र में उल्‍लेख किया है कि ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग 409 पर आर.यू.बी. स्‍वीकृत हुआ है। यह रेलवे क्रॉसिंग जौरासी एवं आंतरी के बीच में है और हाईवे से बहुत नजदीक है । साथ ही मुख्‍य मार्ग होने से बडी संख्‍या में वाहनों का आवागमन होता है। आंतरी नगर परिषद होने के साथ ही बढता हुआ शहर है जिसके कारण ग्रामीणों का आंतरी आना-जाना बना रहता है। क्रॉसिंग के दूसरी तरफ भी बसावट बढती जा रही है। आर.यू.बी. बनने से जल भराव भी होगा, जिससे बारिश के दिनों में आवागमन अवरूद्ध होना स्‍वाभाविक है। इन सभी कारणों के चलते यहां के रहवासियों ने उक्‍त रेलवे क्रॉसिंग 409 पर आर.यू.बी. की जगह आर.ओ.बी. बनवाने का आग्रह किया है। जनहित को दृष्टिगत रखते हुये कार्य रूकवाकर परीक्षण करवाने का आग्रह उन्होंने किया है। 
#smartcitygwalior #gwalior #JansamparkMP














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129