SHIVPURI शिवपुरी। शहर की पॉश कॉलोनी न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी, भारतीय विद्यालय स्कूल के सामने स्थित है, यहां स्थित बिजली की डीपी मंदिर के ठीक पास लगी होने से महिलाओं, बच्चों को करंट से बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने डीपी का सुरक्षा घेरा तैयार करवाने की मांग बिजली कंपनी से की हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार हमारी द्वारिका पुरी कॉलोनी के बीच कॉलोनी वासियों ने एक सामूहिक मंदिर बनाया हुआ है। कॉलोनी वासी नित्य दर्शन करने आते है, छोटे छोटे बच्चे दर्शन को जाते है और बच्चे प्रतिदिन खेलने भी आते हैं, डीपी में करंट होने से डर बना हुआ हैं। लेकिन MPEB की लापरवाही देखे तो कई बार शिकयत करने के बाद भी इसके चारों ओर कोई सुरक्षा गार्ड नही लगाया गया, खुले ओर सामूहिक स्थान में DP होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना के संकेत हैं। पहले भी कई बार बिजली के तार टूटने के कारण DP में आग भी लग चुकी है, ऐसे में कोई बड़ी घटना हो सकती है।
संयोगवश अभी तक कोई जन हानि नही हुई लेकिन कई बार DE को फोन के माध्यम से शिकायत करने के
संयोगवश अभी तक कोई जन हानि नही हुई लेकिन कई बार DE को फोन के माध्यम से शिकायत करने के
बाद भी MPEB आज दिनांक तक नही चेता है,
वर्षात के मौसम में खुले में तारों का जाल भविष्य की घटनाओं का संकेत दे रहा है। न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी के सभी कॉलोनीवासियों की ओर से MPEB विभाग को निवेदन किया जाता है कि जल्द से जल्द इस DP के चारों ओर सुरक्षा गार्ड लगाने की कृपा करे। यदि कॉलोनी के लोगों के सहयोग की आवश्यकता हो तो सभी सहयोग के लिए तैयार भी हैं लेकिन काम बिजली कंपनी को ही करवाना पड़ेगा क्योंकि करंट का मामला हैं।


.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें