Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: #सावन के #महीने में #गैस_सिलेंडर_450 रु. में देंगे, #सितंबर में बढ़े हुए #बिजली_बिल_जीरो : #CM_शिवराज, #सरकारी_नौकरियों में #35% #भर्तियां_बेटियों की करेंगे

रविवार, 27 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया CM शिवराज सिंह चौहान की लगातार घोषणाओं से विपक्ष सन्निपात में जान पड़ रहा हैं। लुभावने वादों की सौगात का पिटारा भले ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने खोला लेकिन उनके पाले से गेंद छीनकर सीएम शिवराज सिंह ने आम आदमी को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे घोड़े दौड़ाए हैं की वो रुकने का नाम नहीं ले रहे। इनमें लाडली बहना योजना ने तो सभी के होश काफता कर दिए हैं। अब रविवार की बात करें तो सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को सावन के महीने का सिलेंडर मात्र 450 रुपए में देने का एलान कर डाला हैं। साथ ही कहा की 'सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि बहनों को महंगा गैस सिलेंडर न लेना पड़े। ' 
लाडली बहना सम्मेलन में सीएम ने सम्मेलन की शुरुआत में गाया गाना
सम्मेलन की शुरुआत में CM ने गाया- ये राखी बंधन है ऐसा जैसे चंदा और किरण का, जैसा बदरी और पवन का, जैसे धरती और गगन का ...। कहा, 'इसी पवित्र रिश्ते को प्रणाम करने आया हूं। हमारे देश में प्रारंभ से मां-बहनों का सम्मान रहा। लेकिन, गुलामी का काल ऐसा आया, जिसमें बहन -बेटियों के साथ न्याय नहीं हुआ। समाज पुरुष प्रधान हो गया।
बिजली बिल हो जायेगा जीरो
एक तरफ ऊर्जा मंत्रालय ने लोगों का चेन छीन लिया हैं की घर घर प्री पेड़ स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जायेंगे तो दूसरी तरफ सीएम शिवराज ने कहा हैं की बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे। गरीब बहनों का बिजली बिल केवल 100 रुपए हो जाएगा। दूर-दराज के जिन मजरे और टोले में बिजली नहीं है और 20 मकान की कोई बस्ती है तो वहां बिजली लेकर जाएंगे। इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की है।
आगे से सरकारी नौकरियों में 35% बहनें
'पुलिस और बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें 35% भर्तियां आगे से बेटियों की होंगी। कई पद ऐसे होते हैं, जिनमें सरकार नियुक्ति करती है। अब सरकार ऐसे नॉमिनेटेड पोस्ट पर 35% महिलाओं की नियुक्ति करेगी। '
भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा, 'मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे। लाड़ली बहनें 'आजीविका मिशन' में आएंगी। काम-धंधे के लिए बैंक उन्हें लोन देगा, इसका ब्याज केवल 2% होगा, यह भी भैया भरेगा।'
लाड़ली बहनों के खातों में 250 रु. ट्रांसफर किए, अक्टूबर से 1250 रु. देंगे
सम्मेलन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने 'लाड़ली बहना सेना' की सदस्यों के पैर पखारे। महिलाओं ने CM को बड़ी राखी भेंट की । CM ने लाड़ली बहना कैलेंडर लॉन्च किया । मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के मंच से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में रक्षा बंधन के लिए 250 रुपए जारी किए। कहा- रक्षाबंधन धूमधाम से मनाओ। 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।' CM के बेटे कार्तिकेय भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
जहां 50% से ज्यादा बहनें चाहेंगी, वहां बंद कराएंगे शराब दुकानें
मुख्यमंत्री ने ने कहा, 'शराब नीति में शामिल होगा कि जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी।' उन्होंने कहा, 'मैं धर्म का भेद नहीं करता। सारी बहनें, मेरी बहनें हैं। चाहे कोई जाति की हो, हिंदू हो या मुसलमान हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।'
माफिया से छीनी गई जमीनों से बहनों को प्लॉट
दिए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा, 'इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे। गांवों में बहनों को रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई जमीनों से बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिए जाएंगे।' आगे कहा, 'मैं ये भी घोषणा कर रहा हूं कि लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा, उनकी फीस मैं भरवाऊंगा, ताकी बेटियां भी ठीक से पढ़ सकें।'














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129