Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: #महानिदेशक_जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, #राजेश_चावला ने किया #शिवपुरी_सर्किल_जेल_का_दौरा

रविवार, 27 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, भोपाल राजेश चावला ने आज दिनांक 27.08.2023 को दोपहर 12.12 से 01:10 तक सर्किल जेल शिवपुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री रमेशचंद्र आर्य, जेल अधीक्षक सर्किल जेल शिवपुरी, जेल चिकित्सक डॉ. जलज शर्मा, श्री हीरालाल परमार, सहायक जेल अधीक्षक, सब जेल पोहरी व सुश्री शिल्पा छत्तर सहायक जेल अधीक्षक शिवपुरी एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा। महानिदेशक जेल द्वारा सभी वार्डो का भ्रमण कर बंदियों से उनकी समस्याऐं उपचार, पैरोल न्यायालय अपील एवं विधिक सहायता के विषय में पूछा गया, जेल में चल रहे फर्नीचर, सिलाई तथा फब्रीकेशन उद्योग का अवलोकन किया। जेल में तैयार की जा रही जैकेट का अवलोकन किया व आवश्यकताएँ पूछी। तदोपरांत पाकशाला का निरीक्षण किया गया, पाकशाला में साफ-सफाई व सुधार कार्यों का अवलोकन किया तत्पश्चात् जेल अस्पताल का निरीक्षण किया, बंदियों की जाँच से संबंधित मशीने जैसे ई.सी.जी., बी.पी. मशीन, शुगर मशीन एवं अन्य दवाईयों के विषय में जानकारी ली। जेल चिकित्सक द्वारा ई.सी.जी. मशीन की आवश्यकता बताई।
जेल अधीक्षक ने महानिदेशक जेल से स्वीकृति हेतु जेल मुख्यालय भोपाल भेजे गये प्रस्तावों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। जिनमें मुख्य रूप से पेट्रोल पंप निर्माण, कृषि कार्य हेतु जेल बगीचे में तार फेंसिंग कराने, मुलाकात प्रतीक्षालय निर्माण सुलभ शौचालय, परिसर में प्रकाश व्यवस्था, महिला कर्मचारियों हेतु शौचालय, बंदियों हेतु टेलीविजन प्रदाय करने आदि की मांग की जिसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। पेयजल की आपूर्ति के संबंध में पूछे जाने पर जेल अधीक्षक ने बताया कि समस्या है किंतु उसके निराकरण हेतु परिसर में एक ट्यूव वेल खनन करवाया है जिसमें पी.एच.ई. द्वारा मोटर डालने तथा नगर पालिका द्वारा बडौदी स्थित पानी की टंकी से पाइप लाइन द्वारा जल प्रदाय की कार्यवाही की जा रही है, जिससे समस्या हल हो जायेगी।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129