SHIVPURI शिवपुरी। सोन चिरैया रोड स्थित द्वारकाधीश कॉलोनी में एक बिजली की डीपी को लेकर निवाड़ी खतरे में हैं। कॉलोनी के मंदिर के पास स्थित इस डीपी के तार खुले पड़े हैं जिससे कभी भी कोई घटना घटित हो सकती हैं लेकिन बिजली कंपनी उन तारों को सुरक्षा घेरे में कवर्ड नहीं करवा पा रही। जबकि मंदिर पर सुबह शाम बच्चे और महिलाएं जाते हैं। अब भगवान गणेश जी को स्थापना होनी हैं लेकिन कॉलोनी वालों को डर सता रहा हैं की खुले तारों के करंट से कोई हानि न हो जाए।
सुनिए कोलोनिवासियो की जुबानी
खुली डीपी के तारों को लोहे की जाल से कवर्ड करने हेतु
न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी भारतीय विद्यालय के सामने शिवपुरी में पूर्ण कामेश्वर महादेव मंदिर के बाहर एक डीपी रखी हुई है जिसके तार खुले हुए हैं तथा जमीन से बहुत नीचे हैं इस कारण आने जाने वाले लोगों को खतरा बना रहता है मंदिर में प्रतिदिन काफी महिला पुरुष एवं बच्चे दर्शन के लिए आते हैं कॉलोनी के छोटे बच्चे भी खेलते है और साइकिल चलाते हैं हमेशा किसी अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है।
सभी कॉलोनी वासी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल से डीपी के चारों साइड तार की जाली लगाए जाने की प्रार्थना करते हैं जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सभी कॉलोनी वासी आपके आभारी रहेंगे।
निवेदक - संदीप सिंह गौर, अनिल खटीक, नरेंद्र पचौरी, राकेश गुप्ता, सोनू गोयल, सनी गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह राजावत, पिंटू पाराशर, धर्मेंद्र जैन, दिनेश बंसल, नितिन श्रीवास्तव, राजू राठौर, महेंद्र सेजवाल, श्रीमती लक्ष्मी गर्ग, देवेंद्र गुप्ता, अंकित जैन, गिरीश जैन, विकास गुप्ता, राजकुमार जैन, पीसी जैन, केएन श्रीवास्तव, शरद मामा, राधा मोहन समाधिया, रमेश खंडेलवाल, कल्याण प्रसाद, विकास खटीक, रंजीत खटीक, मनीष गोयल, मनीष जैन, पीके मिश्रा, पवन रमन गुप्ता, पाराशर मामा, नीरज बांगर, आरएस शर्मा, कपिल शर्मा, जगदीश कुशवाह, महेश शर्मा रेंजर एवं समस्त कॉलोनी वासी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें