Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका ग्रेट: 200 से अधिक #उपडाकघरों, #शाखा_डाकघर_प्रतिनिधियों से #कलेक्टर_रवींद्र ने कहा, #समय_सीमा में #मतदाता_पहचान_पत्र #घर_घर_पहुंचाना

रविवार, 27 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के मानस भवन में जिला प्रशासन एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे शिवपुरी जिले के 200 से अधिक उपडाकघरों, शाखा डाकघरों के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।  जिसमें मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता पहचान पत्र के समय सीमा के अंदर वितरण के संबंध में समीक्षा की गई एवं कार्य योजना तैयार की गई । शिवपुरी जिले में 2 लाख से अधिक मतदाता पहचान पत्रों का डाक विभाग के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी एवम डाक अधीक्षक गुना संभाग विनय श्रीवास्तवप्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कलेक्टर ने सभी डाक कर्मियों को मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया एवम मतदाता पहचान पत्रों के समय से वितरण पर जोर दिया एवं डाक विभाग के द्वारा लाडली बहना योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किए गए उत्कृष्ट काम की सराहना की। डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप आज डाक कर्मी कर्मयोगी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं और लोकतंत्र के महापर्व में भी सभी डाक कर्मयोगी अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभायेंगे ।  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता, पोस्ट ऑफिस शिवपुरी सहायक अधीक्षक राजकुमार तोमर, पोस्टमास्टर मलखान सिंह लोधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129