
#मंदिर में घुसे #युवक ने भगवान श्री दिगंबर जैन मंदिर में #आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की #प्रतिमा को लेकर कहे #अपशब्द, भक्तों में रोष
Bhopal भोपाल। भोपाल के कोलार थाना अंतर्गत भगवान श्री दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रतिमा को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में प्रवेश कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और मंदिर में शोरगुल कर धमकाने, छत्र चुराकर ले जाने के मामले से हड़कंप मच गया। मंदिर के भक्तों ने पुलिस को बताया की जिस दौरान सुबह सात बजे दानिश कुंज जैन मंदिर में महिलाएं पुरुष पूजा अर्चना कर रहे थे उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर में दाखिल हुआ और आचार्य भगवान के फोटो देखकर कहा कि यह नंगे बाबा का फोटो हटाओ और यह जो 1008 लिखा है इसको भी हटाओ साथ ही उसने वहां पर उपस्थित महिलाओं एवं अन्य लोगों से अभद्रता की गाली गलौज की और मंदिर का छत्र चवर इत्यादि चुराकर भाग गया। कुछ लोगों ने पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया बल्कि धमकी देकर गया की वह फिर आएगा। इस घटना के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। महिलाओं का कहना हैं पर्युष्ण पर्व करीब हैं ऐसे में इस तरह की सरेआम घटना से असुरक्षा की भावना जन्म ले रही हैं हम लोग डरे हुए हैं इसलिए पुलिस सुरक्षा के पूरे इंतजाम करे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें