करैरा। शिवहरे होटल कॉलेज रोड करैरा, जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र द्विवेदी राजू भैया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक श्री लालजी शिवहरे (दादा) ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया। राष्ट्रीय महामंत्री श्री नवीन चंद्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन में सभी हिंदुओं (सनातनियों) से जाति, धर्म, वर्ग की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर हिंदुत्व की भावना रखते हुए देश को हिंदू राष्ट्र बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने विशेष रूप से बताया कि यह देश विरोधी अंतरराष्ट्रीय ताकतों का फैलाया हुआ प्रोपेगेंडा है कि यदि हिंदू राष्ट्र बनेगा तो ओबीसी एससी एसटी एवं माइनॉरिटी के अधिकार छीन लिए जाएंगे जबकि ऐसा कुछ नहीं है, हिंदू धर्म को मानने वाले सनातनी लोग तो हमेशा से दूसरे धर्म एवं वर्गों की उनके हक अधिकारों की रक्षा करते आए हैं, यह तो कुछ असामाजिक तत्व जो सभी देशों में, सभी संप्रदायों में सभी जातियों एवं वर्गों में पाए जाने वाले लोगों की संकीर्ण मानसिकता है जो इस तरह की बातों को फैलाकर भारतीय एकता और अखंडता को खंडित करने का कुत्सित प्रयास करने में लगे हुए हैं, जिनको हम लोग कामयाब नहीं होने देंगे। हमारा संकल्प है कि हम जात पात को खत्म करके दिखलायेंगे और साबित कर देंगे कि सनातन संस्कृति को मानने वाले हम भाईओं बहनों की अन्य कोई जाति नहीं है हम सभी केवल सनातनी हिन्दू हैं और हमारी जाति केवल हिंदू है हम में न कोई छोटा है और न कोई बढ़ा है, हम सब बराबर हैं, एक हैं और सनातन संस्कृति को मानने वाले उसे जी जान से प्यार करने वाले और उसके लिए मरने मिटने का संकल्प रखने वाले लोग हैं, अपनी संस्कृति की रक्षा और पोषण तो सभी सम्प्रदायों में की जाती है,हम भी वही कर रहे हैं,यह हमारा भी संवैधानिक अधिकार है जिसे कोई नहीं छीन सकता है।
हम हमारे देश को अमेरिका से भी ज्यादा ताकतवर बना लेने के काम में लगे हुए हैं इसके लिए हमें एक होकर मिलजुल कर काम करना होगा, और जाति धर्म आदि के बंधनों को तोड़ना होगा, हम हिंदू हैं लेकिन उसके पहले हम सब भारत के लोग भारतीय हैं। हिंदू धर्म को बचाने के लिए हिंदू राष्ट्र की घोषणा अति आवश्यक है, क्योंकि विश्व में जब अनेक राष्ट्र स्वयं को धार्मिक आधार पर जैसे कोई इस्लामी राष्ट्र है कोई बोद्धिस्ट राष्ट्र है कोई इसाई राष्ट्र है जिसे बहुत पहले वो लोग घोषित कर चुके हैं लेकिन एक भी सशक्त हिंदू राष्ट्र नहीं है, यदि हिंदू राष्ट्र नहीं होगा तो हमारी हिंदूवादी सनातनी विचारधारा धीरे-धीरे खत्म होती चली जाएगी इसलिए हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना की गई है जिससे हमारी संस्कृति, हमारे जीवन जीने की पद्धति जिसे हम सभी हिंदू सनातनी भाई-बहन बहुत पसंद करते हैं, हम सहिष्णु धार्मिक अहिंसक और मानवता को मानने वाले लोग हैं इसलिए हमारी मानवता को कहीं दूसरे धर्मावलंबी राजनीति से प्रेरित होकर कहीं हमारी संस्कृति को नष्ट न कर दें, इस खतरे को भांपते हुए हम हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं और हम विश्वास दिलाते हैं कि हम अपने स्वयं के हक अधिकारों की रक्षा तो करेंगे ही लेकिन हम वंचितों जैसे ओबीसी एससी एसटी एवं माइनॉरिटी के अधिकारों जो संविधान में दिए हैं उनकी भी रक्षा करने का वचन देते हैं। हमारे संगठन का उद्देश्य स्पष्ट है प्रेम भाईचारा और राष्ट्र की प्रगति हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश चंद द्विवेदी "राजू भैया" ने कहा की हिंदू हितों को सर्वोपरि रखकर हम सबको एकजुट होकर कार्य करना चाहिए और हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में अपना सहयोग और सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सभी जाति, धर्म के लोगों से प्रेम व्यवहार और आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए हिंदू राष्ट्र निर्माण अभियान में भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से श्री बाल गोविंद शिवहरे को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, श्री रजत मिश्रा को प्रदेश महामंत्री मध्य प्रदेश, श्री लालजी शिवहरे को प्रदेश अध्यक्ष (अनुशासन समिति)मध्य प्रदेश, श्री विपिन शिवहरे को जिला मीडिया प्रभारी, शिवपुरी नियुक्त किया गया।कार्यक्रम में सर्वश्री मैथिली शरण मुद्गल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उमेश प्रजापति प्रदेश प्रभारी, उत्तर प्रदेश, नीरज नायक बुंदेलखंड महासचिव, रोहित रावत बुंदेलखंड अध्यक्ष (अनुशासन समिति), दीपू सेन बुंदेलखंड अध्यक्ष, गौरव तिवारी प्रदेश महामंत्री, योगेंद्र त्रिपाठी बुंदेलखंड मंत्री, सोनू यादव बुंदेलखंड उपाध्यक्ष (युवा मोर्चा), महेश चंद पस्तोर बुंदेलखंड उपाध्यक्ष, अरविंद गाडगे बुंदेलखंड सह प्रभारी, योगेंद्र त्रिपाठी बुंदेलखंड मंत्री, बासु कुलश्रेष्ठ, लाला तिवारी, गोलू खरे, आलोक सचान, प्रशांत नामदेव, रवि वर्मा, राघवेंद्र ठाकुर, चंचल दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री शरद नामदेव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अनुशासन समिति) ने किया, कार्यक्रम में करैरा से सर्वश्री जीवन सिंह परमार ,धन सिंह प्रजापति, हरी सिंह धाकड़, सौरभ शिवहरे, रहीश यादव, राजबहादुर शिवहरे, राजेश खरे, जे पी चौहान, प्यारे राजा, जीतू यादव,शेरा परिहारभूरा परिहार आकाश यादव महेंद्र शर्मा जी एवं नरवर से सर्वश्री बड़े राजा परमार सहित भूदेव शर्मा, विनोद शिवहरे, लाला सोलंकी, रामसोरूप पाल,
संदीप शर्मा, नरेंद्र बैस , आकाश यादव, बल्ली यादव, रामू तोमर नबाब यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें