MP के शिवपुरी जिले में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की आधारशिला आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी। इनमें एमपी के 34 स्टेशनों का 938करोड़ की लागत से नवीनिकरण होगा। इस अवसर पर शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर भी शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम की अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा थीं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव, पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री हेमंत ओझा, मंडल अध्यक्ष केपी परमार, गिर्राज शर्मा,संजय कुशवाह, रेलवे बोर्ड सदस्य श्री धैर्यवर्धन शर्मा, श्री विष्णु अग्रवाल भाजपा महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे , श्री मुकेश चौहान , पार्षद गण विजय बिंदास, नीलम अनिल बघेल, हरिओमनरवरिया, अनु विभागीय अधिकारी शिवपुरी श्री अनूप श्रीवास्तव, रेलवे के असिस्टेंट चीफ इंजीनियर भोपाल श्री अरुण हजारे ,श्री धर्मेंद्र दुबे, शिवपुरी स्टेशन मास्टर आरएस मीना, , rpf के श्री सोलंकी सहित रेलवे का समस्त स्टाफ जिला उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव, शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षक एवं प्राचार्य के साथ ही जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी , शासकीय कन्या कोर्ट रोड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या पुरानी शिवपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक 2 ,केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के छात्र-छात्राएं एवंस्टाफ सहित गणमान्य नागरिक पत्रकार विपिन शुक्ला, रंजित गुप्ता, बृज दुबे, कपिल मिश्रा, छोटू भाई एवं अन्य मीडिया बंधु उपस्थित रहे।
ये बोले, पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लाइव संबोधित करते हुए कहा कि देश के रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट के तर्ज पर ही विकसित किया जाएगा। स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह ही सभी प्रकार की सुविधाएं विकसित की जारही है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताया गया कि पिछले 9 सालों में रेलवे का आधुनिकीकरण हुआ है साथ ही तीव्र गति से चलने वाली ट्रेनों का विकास हुआ है वंदे भारत ट्रेन ,गतिमान एक्सप्रेस ,राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही देश में ट्रेनों में वृद्धि हुई है रेलवे को अधिक मात्रा में बजट आवंटित किया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा जी ने शिवपुरी स्टेशन को आधुनिक बनने पर समस्त नागरिकों को बधाई दी।गाड़ी बुला रही हैं छा गई उत्कृष्ट की छात्राएं
इस अवसर पर जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी की छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम गाड़ी बुला रही है सीटी बजा रही है कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। हजारे ने दी जानकारी
रेलवे के सहायक चीफ इंजीनियर श्री अरुण हजारे द्वारा स्टेशनों के विकास में सरकार द्वारा दिए जाने वाले बजट के बारे में बताया कि सरकार इतना बजट दे रही है कि बजट की कोई कमी नहीं आ रही रेलवेएवं स्टेशनों के विकास की दिशा में पूर्ण शक्ति के साथ कार्य किया जा रहा है नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी को भी विकसित किया जायेगा।दोनों सलाहकार सदस्य बनाते रहे रणनीति
खास बात ये रही की रेलवे बोर्ड के शिवपुरी जिले में दो सलाहकार हैं। भोपाल मण्डल में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल जबकि जबलपुर मंडल में धैर्यवर्धन शर्मा, आज दोनों ही कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने चंडीगढ़ के फेरे बढ़ने पर खुशी सेलिब्रेट की। नवीन आधारशिला पर भी पीएम मोदी जी, रेल मंत्री अश्वनी जी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित सभी नेताओं को बधाई दी। साथ ही भविष्य की रणनीति बनाते भी ये नेता दिखाई दिए। जिसमें मेमू ट्रेन को शिवपुरी तक लाने, वर्तमान संचालित ट्रेनों की खराब हालत को देखते हुए उनके कोच में बदलाव आदि विषयों पर दोनों बात करते रहे।सिंधियाजी, जिनका सबसे अधिक योगदान, उनकी ही फोटो गायब पोस्टर से
शिवपुरी अंचल की बात हो और सिंधिया राज घराने को कोई भूल जाए तो अजीब लगता हैं। आज कुछ ऐसा ही हुआ। रेलवे स्टेशन के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगा था। जिसमें कई नेताओं के फोटो थे। लेकिन केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया काफोटो दिखाई नहीं दिया। कोई प्रोटोकॉल की कहानी सुनाएगा लेकिन उनके लिए हमारे पास आधार वाला जबाव हैं की सिंधिया ने ही दिलाई थी प्रोजेक्ट को स्वीकृति। जी हां मप्र सरकार के तत्कालीन योजना राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह ने साल 1977-78 में बनी विकास योजना में गुना - इटावा परियोजना का प्रस्ताव शामिल कराया था। तत्कालीन रेल मंत्री माधवराव सिंधिया ने प्रस्ताव को अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू करा दी थी, उसके बाद 1985 में गुना-इटावा रेल परियोजना को स्वीकृति मिल गई। पहले चरण में ग्वालियर से शिवपुरी (102.40 किमी) दूसरे चरण में शिवपुरी से गुना (124.55 किमी) और तीसरे चरण में ग्वालियर-भिंड- इटावा (117.71 किमी) तक रेल पटरी बिछाई गई। भिंड-इटावा के रेलवे ट्रेक बनाने काम 2014 में पूरा कर लिया गया था। इसी बीच शिवपुरी का रेलवेस्टेशन भी बना। इसके बाद गुना-ग्वालियर रेल लाइन के विद्युतीकरण के कार्य को भी पूरा किया जा चुका है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई ट्रेन शिवपुरी लेकर आए। फुट ओवर ब्रिज, दूसरा प्लेट फार्म, विद्युतीकरण जेसे बड़े प्रोजेक्ट उन्हीं ने शिवपुरी गुना से सांसद रहते करवाए। जो बीते पांच साल होने आए अब होते दिखाई नहीं देते। इनकी रही भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव द्वारा *देश और रेल में क्या अच्छा हो रहा है* विषय पर निबंध प्रतियोगिता ,पेंटिंग ,काव्य पाठ, एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रछात्राओं को नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं अरुण हजारे द्वारा सम्मानित किया गया , कार्यक्रम के समन्वय अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव को भी रेल विभाग द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश शर्मा मामा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन असिस्टेंट चीफ इंजीनियर रेलवे भोपाल श्री अरुण हजारे द्वारा किया गया।
इन बातों को ध्यान में रखकर होगा निर्माण
1300 स्टेशनों में से कुछ को छोड़ दिया जाए तो यह देखा गया है कि स्टेशन पटरी के सिर्फ एक तरफ ही हैं, जबकि कुछ वर्षों में रेलवे पटरियों के दोनों तरफ शहर विकसित हो गए हैं। ऐसे में दोनों तरफ से लोग स्टेशन आते हैं, इसलिए जरूरी है कि दोनों तरफ ही स्टेशन भवन को विकसित किया जाए। कई शहर ऐसे हैं, जहां रेलवे स्टेशन के आसपास ही बस अड्डे, ऑटो स्टेशन और मेट्रो भी हैं। ऐसे में विकसित किए जा रहे स्टेशनों के पास ट्रांसपोर्ट के सभी विकल्पों को एकीकृत करने की कोशिश है। बस अड्डे या ऑटो टैक्सी स्टैंड से स्टेशनों को कनेक्ट किया जाएगा। मप्र के यह स्टेशन प्रमुख स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल
शिवपुरी, भोपाल का संत हिरदाराम नगर, बैतूल का अमला, छतरपुर का खजुराहो, बुरहानपुर का नेपानगर, छिंदवाड़ा का जुन्नौर देव तथा पांढुर्ना, ग्वालियर का डबरा, नर्मदापुरम का इटारसी।
ये होगा निर्माण
*प्लाजा, वेटिंग रूम जैसी सुविधाएं
*जहां जमीन की कमी, वहां रेलवे स्टेशन भवन बहुमंजिला होंगे। ऊपर प्लाजा विकसित किए जाएंगे।
*रेल पटरी के ऊपर की खाली जगह पर प्लाजा बनेंगे।
*वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, खानपान की व्यवस्था, खरीदारी के लिए दुकानें होंगी।
* स्टेशन के दोनों तरफ से एंट्री गेट होंगे। • हवाई अड्डा वाले शहरों में स्टेशनों पर चेक इन की सुविधा होगी।
किस राज्य में कितने स्टेशन विकसित होंगे
मध्य प्रदेश 34
बिहार 49
राजस्थान 55
गुजरात 21
झारखंड 20
हरियाना 17
शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 2.50 करोड़ से हुआ था
जीर्णोद्धार का कार्य
बता दें कि वर्ष 2021 के मार्च माह शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 2.50 करोड़ खर्च कर शिवपुरी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कराया गया था। रेल मंत्री पीयूष गोयल, गुना सांसद डॉक्टर केपी यादव ने रेल भवन नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस से आधुनिक स्टेशन का लोकार्पण किया था। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। 2.50 करोड़ खर्च कर स्टेशन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, प्लेटफॉर्म सरफेस में सुधार, नया शासकीय रेल पुलिस कक्ष, नया यात्री प्रतीक्षालय, वीआईपी लाउंज, दिव्यांग के , लिए विशेष सुविधाएं, साज सज्जा आदि का कार्य किया था और अब फिर एक बार शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ खर्च कर पुनर्निर्माण कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें