
धमाका सरोकार: घंटी बजाओ कार्यक्रम में विधायक वीरेंद्र को सौंपा पुरानी पेंशन के लिए ज्ञापन
कोलारस। आज दिनांक 6 अगस्त को घंटी बजाओ कार्यक्रम के तहत पुरानी पेंशन के लिए समस्त विभाग के कर्मचारियों सहित शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा से विधायक श्री वीरेंद्र सिंह रघुवंशी जी को एक ज्ञापन सोपा गया। जिसमें पुरानी पेंशन की मांग की गई हालांकि ज्ञापन की तैयारी कल शाम को 1 घंटे में ही कर ली गई थी जिसमें श्री मनमोहन जाटव धर्मेंद्र रघुवंशी पवन शर्मा प्रदीप नरवरिया रमेश सिंह गुर्जर को सूचना देकर संगठन के लोगों तक मैसेज भेजे गए और सुबह लगभग 150 अध्यापक साथी एकत्रित हो गए क्योंकि व्यक्ति ने 10:00 बजे का समय दिया था इसलिए समय पर सभी साथी उपस्थित हुए उपस्थित होने वाले साथियों में श्री राजेश सेन मुकेश सक्सेना दिनकर निखरा योगेश मोहन श्रीवास्तव महावीर शर्मा बृजेश धाकड़ उमेश करारे जितेंद्र सिंह कुशवाहा गजानन शर्मा देवेंद्र शर्मा जितेंद्र कुमार शर्मा मनोज कुमार बाथम विष्णुपंत श्रवण कुमार बाथम राजेश शर्मा माझी राम बाथम प्रमोद कुमार पबार महेश प्रजापति शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री संतोष व्यास रब्बू चढ़ार मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस शिवपुरी से जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आदरणीय कविता कुशवाहा जी प्रतिभा गंधर्व राधेश्याम शर्मा केशव नारायण शर्मा मुन्ना लाल योगी हाकिम सिंह यादव जितेंद्र कुमार शर्मा महेंद्र गोस्वामी रामलाल रावत विजय मंडेरिया मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परमार सुगन चंद ओझा मिट्ठू लाल साहू धर्मेंद्र कुमार साहू राजेश कुमार शर्मा मयंक शर्मा महेश कुमार कुशवाहा मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के विकासखंड अध्यक्ष श्री केसब बड़ोदिया आदि लगभग 150 लोग उपस्थित हुए विधायक जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि इसको हम माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे और कल आपको रिसीव के रूप में पत्र देंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें