SHIVPURI शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा जेसीआई इंडिया की गाइडलाइन के अनुरूप *Yuva empowering youth training week*मनाया जा रहा है जिसके तहत *St. Benedicts school* मैं *universal values topic* पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया यह ट्रेंनिंग प्रोविजनल जोन ट्रेनर जेड बीपी आनंद मिश्रा जी द्वारा बच्चों को दी गई जिसमें बच्चों को सिखाया गया कि सार्वभौमिक मूल्यों के लिए आवश्यक है कि हम अच्छे और बुरे दोनों तरह के मानवीय गुणों को पहचानें, जो हमारे सभी साथी मनुष्यों के साथ समान हैं और अन्य समुदायों के लोगों में मानवीय गरिमा और संवेदनशीलता के लिए वही सम्मान दिखाएं जो हम उनसे हमारे लिए दिखाने की उम्मीद करते हैं। मूल्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि:
1. यह हमें बढ़ने और विकसित होने में मदद करता है;
3. यह हमारे कार्यों का मार्गदर्शन करता है ताकि हमें उन लोगों के बीच प्रभाव हासिल करने में मदद मिल सके जो हमारे लिए मायने रखते हैं, जिनके प्यार और सम्मान की हम चाहत रखते हैं;
4. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके और लोगों के समूह के बीच संबंध बनाता है;
यह ट्रेनिंग प्रोग्राम बच्चों के लिए काफी लाभदायक रहा। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अध्यक्षता जेएफएम अनु मित्तल द्वारा दी गई। एवं कार्यक्रम में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक कि आईपीपी जेएफएम किरण उप्पल, सचिव एचजीएफ कविता अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट जेसी वर्षा जैन, जेसी सोनलता गॉड, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें