ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
SHIVPURI शिवपुरी। रात के 11 बजे थे, एक जिंदगी पर संकट के बादल छाए थे। इसी बीच जब किसी की जान बचाने के लिए रक्तवीर नारीशक्ति नेहा विरमानी को फोन किया तो वे दौड़ी चली आई और बहुत मुश्किल से मिलने वाला ब्लड B- नेगेटिव की प्लेटलेट्स डोनेट की। इस तरह उन्होंने मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती मरीज को प्लेटलेट मिल गई। जय माई मानव सेवा समिति की रेगुलर डोनर नेहा विरमानी जिन्होंने कल रात 11 बजे एक इमरजेंसी केस में शिल्पी गोस्वामी को रक्तदान किया। जो वेंटिलेटर पर है और उसकी 5000 प्लेटलेट्स रह गयी थी। B- ग्रुप की प्लेटलेट्स नही मिल रही थी। जब नेहा विरमानी को पता चला तो वह रात के 11 बजे उस मरीज को प्लेटलेट्स देने आई। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद रक्तदान महादान।
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें