शिवपुरी। पत्रकार साथी प्रमोद के शिवपुरी निवासी सुपुत्र ओशनिक दुबे "अपना मामा आएगा" सांग गाकर चर्चा में हैं। प्रदेश भर में इस सॉन्ग ने धूम मचा डाली हैं। जिसे करोड़ो लोगो ने देखा। शिवराज सिंह चौहान के ट्वीटर हेंडल पर ओशनिक दुबे का गाया गाना मामा आएगा खूब चर्चा में हैं। सोसल मीडिया सहित शिवराज सिंह चौहान का सबसे पसंदीदा सांग 18 साल के ओशनिक दुबे का गाना बना हैं। आपको बता दें की शिवपुरी मध्यप्रदेश MP में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। हर तरफ योजनाओ का अम्बार लगा हुआ है शिवराज सिंह चौहान दोनो हाथों से प्रदेश की जनता को प्रदेश के खजाने मे से बेशकीमती मोती उठा उठाकर दे रहे हैं। सोसल मीडिया पर आज शिवराज सिंह चौहान की बेहतर कार्यशेली और योजनाओ को लेकर धूम मची हुई है।
वही शिवपुरी के रहने वाले महज 18 साल की उम्र के ओशनिक दुबे ने अपना शिवराज मामा आएगा सांग से धूम मचा दी है। दो दिन पूर्व भोपाल मे आयोजितभाजपा के एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह जी की उपस्थिति में ओशनिक दुबे ने अपनी टीम के साथ लाखो लोगो की भीड़ में शिवराज मामा आएगा सांग गाया तो सामने खड़ी लाखो लोगो की भीड़ ने खुशी के मारे तालियों से ओशनिक दुबे के गाने का आनंद लिया। ओशनिक को गाना गाते हुए देख शिवराज सिंह भी इतने मंत्रमुग्ध हो गये की स्वयं मंच से उठकर ओशनिक के पास आकर उसकी काबिलियत को सराहा और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। (सुनिए अपना मामा आएगा)
ओशनिक दुबे की समस्त टीम को शिवराज जी ने बहुत बहुत बधाई दी और उनके द्वारा मामा आएगा गाना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और दूसरे दिन शिवराज सिंह चौहान ने ओशनिक दुबे को प्रमोट करते हुए अपने स्वयं के ट्वीटर हेंडल पर गाना शेयर करते हुए लिखा की जब मेरे भांजे भांजियो का इतना प्रेम मेरे साथ हो तो फिर मामा तो आएगा और इस अपार प्रेम का कर्ज चुकाएगा।
ओशनिक दुबे की समस्त टीम को शिवराज जी ने बहुत बहुत बधाई दी और उनके द्वारा मामा आएगा गाना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और दूसरे दिन शिवराज सिंह चौहान ने ओशनिक दुबे को प्रमोट करते हुए अपने स्वयं के ट्वीटर हेंडल पर गाना शेयर करते हुए लिखा की जब मेरे भांजे भांजियो का इतना प्रेम मेरे साथ हो तो फिर मामा तो आएगा और इस अपार प्रेम का कर्ज चुकाएगा।
यहाँ बताना होगा की 18 साल के ओशनिक दुबे शिवपुरी के रहने वाले हैं। ओशनिक दुबे मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दुबे के सुपुत्र हैं। प्रमोद दुबे आज से 22 साल पहले शिवपुरी से भोपाल में शिफ्ट हुए थे और पत्रकारिता जगत में मध्य्प्रदेश सहित कई राज्यों मे अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए और वही आज शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके पुत्र ओशनिक दुबे को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाखो लोगो की भीड़ सराहा गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें