व शानदार बोर्ड मीटिंग मे भी भागीदारी की!
इस अवसर पर डिस्ट्रिक गवर्नर लायन ओ पी गग्गर, VDG1 लायन सुनील अरोरा, PDG लायन डॉ विष्णु गोयल, जॉन चेयर पर्सन लायन मुकेश गोयल, लायंस क्लब गुना सिटी के नवीन अध्यक्ष लायन राजेश सिंघल, सचिव लायन मदन सोनी, कोषाध्यक्ष लायन अखिलेश सोनी उपस्थित थे, इस अवसर पर लायन गोपिन्द्र जैन ने लायंस मेडिकल बैंक गुना के लिए एक व्हील चेयर का चेक स्वयं की और से अध्यक्ष लायन राजेश सिंघल को सौंपा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें