कपिल मिनोचा ने बताया की शिवपुरी में जायके के शौकीन ग्राहक लम्बे समय से ब्रांडेड पैठे की डिमांड कर रहे थे। इसी के चलते हमने शिवपुरी में पंछी पैठे की दुकान खोली हैं। माधव चौक पर कपिल जूस सेंटर के पास ही अब मनपसंद पंछी पेठा बाजिव दाम पर मिलेगा। छोटे से लेकर बड़े ऑर्डर उचित दाम पर लिए जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें