SHIVPURI शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिये आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री दीपक सिंह, आयुक्त संभाग ग्वालियर की ओर से मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र 24-पोहरी के मतदान केंद्र क्रं. 199-इंदरगढ़ के बीएलओ श्री रमेशचंद्र शर्मा, शिक्षक मा.शा.भवन इंदरगढ़, मतदान केंद्र क्रं. 200-इंदरगढ़ के बीएलओ श्री भरतलाल पाल, सहा. शिक्षक प्रा.शा.भवन इदरगढ़, मतदान केंद्र क्रं. 201-सुभाषपुरा के बीएलओ श्री परमाल सिंह धाकड़, प्राथमिक शिक्षक, शा.प्रा.शा. भवन सुभाषपुरा, मतदान केंद्र क्रं. 254-सतनवाड़ाकलां के बीएलओ श्री महेंद्र सिंह धाकड़, शिक्षक प्रा.वि. सतनवाड़ाकलां, 256-सतनवाड़ाकलां के बीएलओ श्री गोपाल सिंह गुर्जर, सचिव ग्राम पंचायत सतनवाड़ाकलां एवं 257-सतनवाड़ाकलां के बीएलओ श्री अनिल जैन, माध्यमिक शिक्षक मा.वि. सतनवाड़ाकलां के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर निरीक्षण दल द्वारा संबंधित बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। इन बीएलओ के निरीक्षण कार्य के दौरान मतदान केंद्र पर विभिन्न प्रकार की अनियमित्तायें जैसे- प्रारूप प्रकाशन की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा न होना, फार्म 9, 10, 11 में प्राप्त फार्मों का विवरण सार्वजनिक सूचना पटल पर प्रदर्शित न करना, बीएलओ रजिस्टर का उपलब्ध न होना, बीएलओ एप की जानकारी न होना तथा निरीक्षण दल द्वारा पूछे गये मतदाता सूची संबंधी प्रश्नों के समाधानकारक जबाव न दे पाना आदि शामिल है। उक्त कारणों से संबंधित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस में जबाव चाहा गया है। समाधानकारण जबाव प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधितों को 02 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें