
धमाका बड़ी खबर: एसपी रघुवंश ने बड़े थानों में की पदस्थापना, कोतवाली की कमान निरीक्षक विनय यादव को, कोलारस की कमान जितेंद्र मावई, बदरवास की कमान निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव, पिछोर निरीक्षक शिव सिंह यादव, कावा निरीक्षक नरेंद्र कुशवाह को नरवर थाने की कमान मिली
SHIVPURI शिवपुरी। एसपी रघुवंश सिंह ने सोमवार की रात जारी आदेश के क्रम में महत्वपूर्ण थानों पर पद स्थापना की हैं। तीन साल से अधिक अवधि के बाद जिले से ट्रांसफर हुए अधिकारियों के स्थान पर आए नए चेहरे जिले के महत्वपूर्ण थानों पर दिखाई देंगे। इसी क्रम में कोतवाली की कमान निरीक्षक विनय यादव को सौंपी गई हैं। कोलारस की कमान कावा निरीक्षक जितेंद्र मावई, बदरवास की कमान निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव, पिछोर निरीक्षक शिव सिंह यादव, कावा निरीक्षक नरेंद्र कुशवाह को नरवर थाने की कमान मिली हैं। पोहरी थाना निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत संभालेंगे, कावा निरीक्षक अजय प्रताप सिंह को थाना अजाक प्रभारी, कोमल परिहार को भटनावर चौकी का प्रभार, उनकी जगह भटनावार से विनोद यादव करैरा थाने भेजे गए हैं। योगेंद्र सेंगर कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर सहायता केंद्र, कलेस्तु लकड़ा को हाइवे चौकी अमोलपठ तिराहा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें