SHIVPURI शिवपुरी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरस्तु प्रभाकर को हटाकर गुना भेज दिया गया हैं। उनकी जगह होशंगाबाद से आरएस भदौरिया कमान संभालेंगे। शिवपुरी जिले में सहकारिता विभाग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लगातार हो रहे घोटाले और उनके विरुद्ध अपेक्स बैंक और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई करने हेतु लिखे गए पत्रों के बावजूद आज दिनांक तक महाप्रबंधक द्वारा कार्यवाही नहीं की गई थी। इस बात को लेकर अरविंद तोमर ने बैंक में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में सहकारिता मंत्री श्री अरविंद
भदोरिया जी को विस्तृत रूप से संपूर्ण मामले से अवगत कराया। मंत्री जी द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए और उसी क्रम में आज महाप्रबंधक का तबादला कर दिया गया। तोमर ने कहा कि शिवपुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के विवादग्रस्त और कई आरोपों से घिरे महाप्रबंधक अंत में हटाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें