
धमाका बड़ी खबर: नगर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी में दिन दहाड़े चोर ने सीएसपी हरवंश कन्हुआ के घर के बाहर से लोहे की जाली चुरा ली, देखिए सीसीटीवी फुटेज, कचरा बीनने के बहाने चोरी
SHIVPURI शिवपुरी। नगर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी के शुक्रवार की दोपहर दिन दहाड़े कचरा बीनने वाले चोर ने सीएसपी हरवंश कन्हुआ के घर के बाहर से लोहे की जाली चुरा ली। आराम से चलता हुआ युवक सीसीटीवी में दिखाई दे रहा हैं जो आया और नाली के ऊपर रखी लोहे की जाली को उठाकर प्लास्टिक के कट्टे में बांधता दिखाई दे रहा हैं। फिर कंधे पर जाली रखकर निकल जाता हैं। घटना के बाद परिजनों ने जब सीएसपी हरवंश को जानकारी दी तो उन्होंने वार्ड तीन के लिए पार्षद द्वारा बनाए ग्रुप पर संदेश भी डाला जिससे लोग सावधान रहे। उन्होंने लिखा की दिनांक 11अगस्त 23 को दोपहर 12.38 बजे एक चोर अपनी कॉलोनी, पाराशर जिम के पास आम बाली गली में मेरे निवास पर आया और गेट के बाहर नाली के उपर लगी लोहे की भारी जाली को निकाल कर शाही तरीके से चुरा कर ले गया।इसके एक दिन पूर्व मेरे सामने रहने वाले श्री प्रदीप जी गोवराइकर के गेट के सामने नाली पर लगी लोहे की भारी जाली को निकाल कर चुरा ले गया।उसकी लगातार की कार्यवाही से लगता हैं कि वह अपनी कॉलोनी में फिर से चोरी करेगा। हो सकता है कोई बड़ी घटना घटित न हो जाए। उसकी आज की चोरी का वीडीयो भी मैं डाल रहा हूं। कृपया जन हित में उसे पकड़ने में सहयोग करें। लोगों ने पुलिस से भी चोर को पकड़ने की गुहार लगाई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें