शिवपुरी। शिवपुरी प्रवास पर बुधवार को पहुंचे कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ भाजपा पर जमकर हमला बोला। मीडिया ने जब कहा कि प्रियंका का दौरा सिंधिया जी को घेरने के लिए हुआ। तो जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे लिए सिंधिया जी विषय नही हैं, ग्वालियर संभाग में भाजपा के अनेक दिग्गज नेता हैं। उन्होंने कई नेताओं के नाम गिनाए फिर बोले, और अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भाजपा के लिए इतनी बड़ी तोप होते तो भाजपा क्यो नरेंद्र सिंह तोमर को मप्र के चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक बनाती। इसलिए सिंधिया की क्या भूमिका हैं, ये बीजेपी को देखना हैं, आप बीजेपी से पूछिए। (सुनिए क्या बोले, जयवर्धन सिंह)
जयवर्धन सिंह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी बोला हमला, कहा, मिश्रा जी को कौन हिन्दू ,कोन नही यह चयन का अधिकार किसने दिया,भाजपा मात्र तीस साल पुरानी पार्टी हिन्दू धर्म का सदियों पुराना विशाल इतिहास हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कमलनाथ को चुनावी हिन्दू ओर राहुल गांधी को इक्छाधारी हिन्दू बोले जाने के बयान पर पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को क्या यह अधिकार है कि कौन हिन्दू है कौन नही यह चयन करने का,.... हिन्दू धर्म का इतिहास विश्व मे सबसे पुराना ओर विशाल है,भाजपा को किसने अधिकार दिया यह तय करने का कौन हिन्दू है कौन नही ।भाजपा तो खुद अभी तीस साल पुरानी पार्टी है।जबकि हमारे हिन्दू धर्म का तो सदियों पुराना गौरवशाली इतिहास है।
एक दिन के प्रवास पर शिवपुरी आये दिग्गी राजा के पुत्र कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया ।शिवपुरी से टिकिट के दावेदारो ने जयवर्धन के स्वागत सत्कार में कोई कोर कसर नही छोड़ी। पोहरी सहित शिवपुरी नगर में जगह जगह स्वागत एवं बेनर पोस्टर सहित कार्यकर्ताओ का हुजूम जयवर्धन सिंह का स्वागत करता नजर आया। कांग्रेस नेता एवं शिवपुरी विधानसभा से टिकिट की दौड़ में शामिल अनेक नेता अपने अपने समर्थकों के साथ जयवर्धन का स्वागत करते नजर आए। पोहरी में उनका स्वागत कांग्रेस विधि एवम मानव अधिकार विभाग के जिलाध्यक्ष एडवोकेट भरत ओझा ने जोरदार स्वागत किया। जयवर्धन सिंह के साथ जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें