Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: स्वतंत्रता दिवस, सुरक्षा सुनिश्चित करने रेलवे स्टेशनों, गाड़ियों में सघन निगरानी, सीसीटीवी, स्नोफर डॉग से लेकर चौकस बल

रविवार, 13 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल bhopal mandal अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने भोपाल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों station सहित अन्य स्टेशनों पर आरपीएफ RPF द्वारा जीआरपी grp, सिविल पुलिस civil police एवं रेल प्रशासन rail prashasan से समन्वय कर डीएफएमडी, एचएचएमडी, डॉग एस्कार्ट, बम एस्कार्ट की मदद से यात्री सामान, पार्सल, ज्वलनशील वस्तु, बम इत्यादि की विशेष रूप से चैकिंग की जा रही है, साथ ही वैगेज स्क्रेनर की मदद से यात्रियों के सामान की चैकिंग की जा रही है। विशेष महत्वपूर्ण यात्री गाडियों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल सुरक्षा बल द्वारा गाडियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टेशन तथा रेलवे परिसर में संदिग्धों पर गहनता से नजर रखी जा रही है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129