SHIVPURI शिवपुरी। शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में प्राचार्य डॉ. कीर्ति सिंह कुशवाह द्वारा खरैह निवासी मोहन कुमार शुक्ल शिक्षक *पूर्व सैनिक* को श्रीफल व शॉल भेंट कर सम्मानित किया अपने उद्बोधन में पूर्व सैनिक द्वारा सैन्य जीवन के अपने अनुभव व छात्रों को देश रक्षा से जुड़ने की टिप्स दी।साथ ही महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा पौधरोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण कियाइस अवसर पर मोहन शुक्ल फौजी द्वारा भी एक पौधा लगाया गया।तदोपरांत उपस्थित सभी ने हाथ में मिट्टी लेकर देश की आर्थिक, सामाजिक व मानसिक तौर रक्षा की शपथ भी ली गई।कार्यक्रम का संचालन श्री नवीन सिंह मगरिया सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र द्वारा किया गया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें