शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल चयन करने निरीक्षण किया।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा अनुसार मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरिक्षण 2023 के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री दीपक सिंह आयुक्त संभाग ग्वालियर के द्वारा अधिकृत श्री संजय श्रीवास्तव उपआयुक्त संभाग ग्वालियर द्वारा मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया श्री श्रीवास्तव द्वारा विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के मतदान केन्द्र क्र. 199 इंदरगढ़ , 200 इंदरगढ़ , 201 सुभाषपुरा , 254 सतनवाड़ा का निरीक्षण किया गया उक्त मतदान केन्द्रो पर उपस्थित बी.एल.ओ. को दिशा निर्देश जारी किये श्री परमाल सिंह धाकड़ प्राथमिक शिक्षक बी.एल.ओ. मतदान केन्द्र क्र. 201 के पास पर्याप्त फार्म तथा बी.एल.ओ. रजिस्टर प्राप्त न होने पर उपआयुक्त द्वारा संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये उपआयुक्त द्वारा विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के मतदान केन्द्रो मे मतदान केन्द्र क्र. 18 बालक छात्रावास डाक बंगला रोड शिवपुरी मतदान केन्द्र क्र. 26 कन्या सदर बाजार शिवपुरी मतदान केन्द्र क्र. 28 प्राथमिक विद्यालय कन्या सदर बाजार शिवपुरी का भी निरीक्षण किया गया जिसमे संबंधित मतदान केन्द्रो के बी.एल.ओ. उपस्थित पाये गये उपआयुक्त द्वारा संबंधित बी.एल.ओ. के निर्वाचक नामावली संबंधी दस्तावेजो का परीक्षण किया गया तथा गरूणा ऐप के माध्यम से किस प्रकार फार्म भरे जाते है इसका भी परीक्षण किया गया तथा बी.एल.ओ को यह भी निर्देशित किया गया कि बी.एल.ओ. मतदाता रजिस्टर मे डौर टू डौर सर्वे के दौरान मतदाताओ का विभिन्न वर्गो मे जैसे पी.डब्लू.डी. 80 वर्ष से आयु के मतदाता आदि की फ्लेगिंग करना आवश्यक है बी.एल.ओ. को यह भी निर्देश दिए गये कि फार्म 7 जो कि मतदाता के नाम को मतदाता सूची से हटाने के लिए उपयोग किया जाता है इसमे मतदाता का नाम हटाने से पहले मतदाता को सुनवाई का अवसर जरूर दिया जाये उपआयुक्त के भ्रमण के समय संबंधित मतदान केन्द्रो के बी.एल.ओ. सूपरवाईजर एवं सेक्टर अधिकारी भी उपस्थित रहे इसके पश्चात श्री सजंय श्रीवास्तव उपआयुक्त द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमे उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये । भ्रमण के दौरान उपआयुक्त द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतगणना स्थल व स्टोंग रूम स्थल चयन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार चौधरी , श्री रघुवंश सिंह भदौरिया पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के साथ स्थल निरीक्षण किया गया इस अवसर पर प्रस्तावित मतगणना स्थल शासकीय श्री मंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय शिवपुरी पर श्री विवेक रघुवंशी अपर कलेक्टर शिवपुरी , अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नगर पालिका अधिकारी , श्री जे.पी. गुप्ता उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं श्री अनुराग द्विवेदी सहायक निर्वाचन पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें