भौंती। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये डॉ मनीष जैन और एस एच सी प्रभारी प्रमोद कोली द्वारा किया गया । परीक्षण में पाया गया कि अधिकांश छात्र छात्राओं में सिरदर्द और भूख न लगने की समस्या डॉ मनीष जैन ने बताया इस उम्र के बच्चों के लिये पोष्टिक भोजन करना चाहिये छात्रों का आयु के अनुसार बजन होना चाहिये यदि छात्रों को भूख नहीं लगेगी तो उनका बजन घटेगा और कुपोषित की स्तिथि में छात्र की पढ़ाई प्रभावित होगी ।जैन के अनुसार छात्रों में विशेष कर छात्राओं में आयरन की कमी से भी शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी बनी रहती है इसके लिये आयरन की गोलियां खाना चाहिये ।डॉ प्रमोद कोली ने छात्रों को दवाइयों को खाने का तरीका बताते हुए कहा आयरन की गोली हमेशा खाना के बाद ही लेना चाहिये ।इसके अलावा दवाई गोली डॉक्टर के बताए अनुसार ही खाना चाहिये ।शाला प्रभारी यामिनी कोहली के अनुसार स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण से छात्रों की कमजोरी दूर होगी।इससे उनका नियमित अध्यापन सुगमता से हो सकेगा ।विद्यालय में डॉ की टीम द्वारा 116 छात्रों का परीक्षण किया गया । इनमें से 66 छात्रों को दवाई दी गई ।डॉ जैन के अनुसार यदि आगे विद्यालय को आवश्यकता होगी तो छात्रों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जा सकता है ।अभी किसी भी छात्र को गम्भीर बीमारी नहीं मिली है पर। छात्रों में खून की कमी दूर करने के लिये नियमित पोष्टिक आहार लिया जाना आवश्यक है।
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें