
मछली पकड़ने गए लापता युवक की बुधवार को नदी में लाश मिली
भौंती। मछली पकड़ने गए लापता युवक की बुधवार को नदी में लाश मिली हैं। पुलिस ने बताया की शिवकुमार लोधी पुत्र श्री रामसिंह लोधी उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी उमरीकला थाना भोंती कल सुबह घर से मछली पकड़ने नदी पर पुल के पास गया हुआ था ओर कल से यह घर वापिस नहीं लोटा। आज इसकी दोपहर में नदी में लाश उतरती हुई मिली।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें