
धमाका ग्रेट: कलेक्टर रवींद्र, एसपी रघुवंश ने की मीडिया से मुलाकात, कई गंभीर विषयों पर हुआ संवाद
SHIVPURI शिवपुरी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, एसपी रघुवंश सिंह ने बुधवार को मीडिया से मुलाकात की। उन्होंने कहा की जिले में बेहतर काम का प्रयास जिला प्रशासन करता हैं फिर भी कोई कमी रह जाती हैं या कुछ सुधार की गुंजाइश रहती हैं। मीडिया साथियों से अनुरोध हैं की वे बताने का काम करें। जिस पर मीडिया साथियों ने जिले में प्रतिबंध के बाद भी जारी अवेध उत्खनन, सड़कों पर पशु, गौ शालाओं की खराब हालत में कैसे हो सुधार, राशन वितरण में धांधली, एसपी कोठी मार्ग पर लगातार हादसों को लेकर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराने जेसे गंभीर विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया। जिले में 9 से 13 तक मेरी माटी अभियान में पौधारोपण पर कुछ मीडिया साथियों ने बताया की एक तरफ पौधारोपण हो रहा हैं दूसरी तरफ खनन माफिया पेड़ काटने पर आमादा हैं। जिस पर कलेक्टर ने प्रभावी कारवाई की बात कही। उन्होंने गौ शालाओं की स्थिति में सुधार कराने की बात भी कही। एसपी रघुवंश सिंह ने कहा की नाबालिग की सुनिश्चित बरामद करने का अभियान जारी हैं ज्यादातर पुराने मामले सुलझ गए हैं। जुआ, सट्टा, स्मैक पर भी लगाम लगाई हैं। एसपी ऑफिस में मेरे न होने पर भी आने वाली शिकायत का प्रभावी निराकरण किया जाता हैं। एसपी ने आने वाले चुनाव में जारी होने वाले बयान, आदि में मीडिया की जिला प्रशासन के साथ भूमिका विषय पर जानकारी दी और सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा की अच्छा किए जाने का प्रयास मीडिया के साथ होने से और अच्छा हो जाता हैं इसलिए मीडिया साथी सुझाव दे सकते हैं। बैठक में कलेक्टर, एसपी, सीईओ, ग्रामीण आजीविका मिशन, निर्वाचन अधिकारी, पीआरओ प्रियंका शर्मा मोजूद थीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें