शिवपुरी, 9 अगस्त 2023। आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में ‘‘मेरी माटी-मेरा देश अभियान’’ 9 अगस्त से 13 अगस्त की अवधि में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत पांच घटक बनाए गए है। इन घटकों में अभियान का संचालन किया जाएगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी के रूप में एसआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक अरविंद भार्गव तथा सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.के.जैन को नियुक्त किया गया है। इस अभियान से संबंधित कार्यों हेतु सभी विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर, अभियान का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ-साथ अभियान के फोटो वीडियो भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कराने का कार्य संपादित करेंगे। कलेक्ट्रेट में सीईओ उमराव मरावी ने मीडिया साथियों को कलेक्टर रवींद्र कुमार, एसपी रघुवंश, आजीविका डायरेक्टर अरविंद, निर्वाचन अधिकारी आदि की मोजुदगी में जानकारी दी।
ये होंगे कार्यक्रम
इस अभियान के पांच घटकों में प्रथम घटक वसुधा वंदन में- ग्राम पंचायत में 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का विकास, द्वितीय घटक में शिलाफलक का लोकार्पण, तृतीय घटक वीरों का वंदन में कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्थानीय वीरों एवं उनके परिवारों का स्मरण एवं सम्मान करना। चतुर्थ घटक प्रण प्रतिज्ञा में स्मारक स्थल पर पांच प्रण की शपथ उपरांत सेल्फी की पोर्टल पर आलोडिंग तथा पंचम घटक में राष्ट्रीय ध्वज फहराना और राष्ट्रगान का गायन करना रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें