SHIVPURI शिवपुरी। यथा नाम वाली कहावत को आज शिवपुरी जिले की मानव वेलफेयर सोसाइटी ने पुष्ट कर दिया। उसने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल आज शुक्रवार को विदिशा जिले के रहने वाले यात्री बृज की चौरासी कोस की परिक्रमा कर बस से विदिशा वापस लौट रहे थे। तभी उनकी बस ग्राम रातौर की पुलिया पर टकरा गई जिसमें एक यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गई एवं कई यात्री घायल हुए जिनमें से 4 यात्री गंभीर घायल हैं। जिनको मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। इसी बात की जानकारी किसी तरह मानवता वेल फेयर सोसायटी को लगी तो उसके सदस्य घायलों को भोजन कराने जा पहुंचे। जिसकी लोगों ने तारीफ की। मानव वेलफेयर सोसाइटी के इन सदस्यों में टानू राजोरिया, राजेश ठाकुर, सन्तोष शिवहरे, सतीश शर्मा, मुकेश जेन, पटेरिया जी, राजेन्द्र राठौर, योगेन्द्र तोमर डब्बू, रवी तिवारी, अजय शर्मा आदि।
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें