शिवपुरी। पीड़ित मानवता की सेवा में आगे बढ़कर आज दिनांक 5 अगस्त को मध्यांचल ग्रामीण बैंक रिटायरीज ग्रुप अपना घर आश्रम पहुंचा। यहां पहुंचकर निवासरत प्रभुजियों से उनका हालचाल जाना, बातचीत की व दोपहर का भोजन कराया। अपना घर आश्रम की सेवा में समर्पित श्री रमेश चंद्र जैन बदरवास, श्री गौरव जैन द्वारा उपस्थित सदस्यों को आश्रम की संचालन व्यवस्था से अवगत कराया तथा प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर रिटायरीज सदस्यों द्वारा आश्रम में पौधारोपण किया गया। वर्तमान में अपना घर आश्रम में लगभग 108 प्रभु जी निवास रत हैं जिनके सुव्यवस्थित दैनिक क्रियाकलापों को देखकर रिटायरीज ग्रुप के सदस्यों ने मुक्त कंठ से सराहना की। इसी अवसर पर समस्त निवासरत प्रभुजियों एवं समस्त स्टाफ को ग्रुप की ओर से ड्रेस उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। जिन रिटायरीज साथियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया उनमें सर्वश्री विमलचंद्र जैन, आरके दुबे, बीडी गुप्ता, रामबाबू शर्मा, डीके सिंघल, एसएन दीक्षित, मुरारी लाल गुप्ता, एसके अवस्थी, एके वोरवणकर, केपी भार्गव, राकेश जैन, राजेश जैन, पीके सक्सेना, महेंद्र जैन मगरौनी एवं गजानन निलंगेकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ग्रुप के सदस्यों द्वारा मानवता की सेवा हेतु आगे भी क्रम जारी रखने का संकल्प लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें