समाजजनों ने पीडि़त परिवार को शासकीय नौकरी और 1 करोड़ रूपये की मुआवजे राशि की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी। बीती 4 अगस्त को यादव समाज की होनहार बालिका कुं.सरस्वती यादव कक्षा 12 वीं की छात्रा को शासकीय पुलिस वाहन क्रं.एमपी 04-1575 वाहन चालक के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में मौके पर ही बहिन सरस्वती की मौत हो गई। इस घटना को लेकर भले ही जिला प्रशासन के द्वारा तात्कालिक मदद के रूप में 1 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई हो लेकिन इसके बाबजूद भी दिवंगत बहिन सरस्वती यादव के शोक संतृप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में यादव समाज शहर के पोलोग्राउण्ड पर एकत्रित हुए, कल्याण यादव बंटी भैया द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन को रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए दिवंगत सरस्वती यादव के परिजनों को 1 करोड़ रूपये की सहायता राशि आर्थिक मुआवजे के रूप में और परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में नियुक्ति दी जाए। इस संदर्भ में ज्ञापन अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी को एवं पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर यादव समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें