नरवर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आजादी का 77 वा अमृत महोत्सव नगर व ग्राम पंचायतों में बड़ी धूमधाम और बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जहां नरवर तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार अमित दुबे द्वारा ध्वजारोहण किया एवं ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई उसके पश्चात स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया उक्त मौके पर तहसील का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी क्रम में नरवर के सीएम राइस विद्यालय में प्रचार धनीराम कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण किया गया नरवर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य अंजू महेश्वरी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं संकुल का सभी स्टाफ मौजूद रहा वहीं विकास खंड शिक्षा कार्यालय में बी ई ओ नरवर द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं बीआरसी कार्यालय में प्रदीप अवस्थी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसी क्रम में शिवपुरी जिले में एकमात्र संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय पनघट नरवर में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति निगम के उपाध्यक्ष श्री रमेश खटीक द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई एवं ध्वजारोहण किए गया नवोदय विद्यालय के स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड की धुन पर परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया वहीं सर्वश्रेष्ठ परेड में प्रथम पुरस्कार स्काउट गाइड को दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार एनसीसी को प्रदान किया गया
वही आज नरवर नगर में सुबह से ही स्कूली छात्राओं की टोलियां भारत माता के जयकारों के साथ गूँजता दिखाई दिया सुबह से ही स्कूली छात्र-छात्राएं डोलियों के रूप में कार्यक्रम स्थल रेस्ट हाउस नहर बाग पर उपस्थित हुए जांच सामूहिक रूप से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रियंका गौरव पाल मुख्य रूप से उपस्थित रही वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पदमा संदीप महेश्वरी द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरवर तहसीलदार अमित दुबे उपस्थित रहे स्वतंत्रता दिवस के इस अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण प्रियंका गौरव पाल द्वारा किया गया उसके पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान मध्यप्रदेश गीत का गायन किया गया उसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का संदेश वाचन किया गया।
अतिथियों द्वारा नरवर ब्लॉक में कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया वही नरवर के शिक्षक भवानी शंकर चौरसिया को मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षा विद के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरवर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश रावत सतनवाड़ा मंडल अध्यक्ष भाजपा जसपाल बेस , नगर पंचायत उपाध्यक्ष उषा बृजेंद्र सिंह एवं नरवर के सभी पार्षद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संदीप महेश्वरी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शाहिद अहमद खान पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राकेश सोनी विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण शिवहरे बीआरसीसी प्रदीप अवस्थी बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक स्कूली छात्र छात्र मौजूद रहे
संवाद मित्र

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें