Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका सरोकार: इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने मणिपुर हिंसा, महिलाओं के अपमान, बर्बरता, अत्याचार के विरोध में माधव चौक चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन, कलेक्टर रवींद्र को सौंपा ज्ञापन

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। इनरव्हील एसोसिएशन द्वारा अगस्त माह के लिए मिले गोल्स ‘Empower Girls Enrich Nation’ के अंतर्गत इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने मणिपुर में होने वाली हिंसा और वहां महिलाओं के साथ हुए अपमान, बर्बरता और अत्याचार के लिए माधव चौक चौराहे पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और कड़े शब्दों में निंदा की। क्लब की अध्यक्ष भारती जैन और सचिव बबीता गुप्ता ने बताया कि क्लब की सदस्याओं ने ‘save manipur ', ‘save my dignity I am your doughter’ , ‘we want peace in Manipur’ ‘stop violence against women’ की तख्तियां बनाकर माधव चौक पर महिलाओं पर होने वाले अन्याय और दुराचार पर दुख और रोष व्यक्त किया। उनके साथ अपनी सहानुभूति प्रकट की। तत्पश्चात् इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की समस्त सदस्याओं ने जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर मणिपुर की हिंसा को रोकने और महिलाओं पर अत्याचार करने वाले आरोपियों को शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए उचित कदम उठाने हेतु सरकार से अनुरोध करते हुए जिलाधीश श्री रविन्द्र कुमार चौधरी जी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधीश ने भविष्य में बालिकाओं के कल्याण के लिए कार्य करने हेतु क्लब का सहयोग मांगा, क्लब की वरिष्ठ सदस्य डॉ सुनीता गौड़ ने जिलाधीश चोधरी को विश्वास दिलाया कि इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड भविष्य में बालिकाओं के कल्याण के लिए  हर संभव सहयोग करने को तत्पर है।
क्लब की अध्यक्ष और सचिव के साथ सरिता गोयल, कुसुम ओझा, स्वाति वर्मा, साधना मंगल, शीला अग्रवाल, मीना गोयल, डॉ दीपमाला चौरसिया और डॉ सुनीता गौड़ उपस्थित थीं।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129