Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: बीजेपी का एक और किला धराशाही, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता जितेंद्र जैन गोटू ने दिया भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी का एक और मजबूत जिला आज धराशाही हो गया। जब जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जितेंद्र जैन गोटू ने भारतीय जनता पार्टी से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी उनकी कसौटी पर खड़ी नहीं उतर रही। जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पैसे लेकर ट्रांसफर का उद्योग चला रखा है। आम जनता परेशान है उसकी कोई सुनवाई नहीं होती। साढे तीन साल से वे लगातार इस बात को उठा रहे हैं और कई नेताओं को भी इस बात की जानकारी दी लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि वे राजनीति जन सेवा के उद्देश्य से करते हैं और जब कोई सुनवाई ही नहीं होगी तो राजनीति करने का क्या फायदा। वह भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते दिखाई दिए। जब उनसे पूछा गया कि अब उनका अगला कदम क्या होगा और वे किस पार्टी को ज्वाइन करेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी वे अपने साथियों से विचार मंथन करेंगे इसके बाद कोई निर्णय लेंगे। उन्होंने साफ कहा कि जिस पार्टी को भी ज्वाइन करेंगे उस पार्टी के द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे बखूबी निभाएंगे जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सिर्फ कोलारस विधानसभा में ही टिकट मिलने की स्थिति में चुनाव लड़ेंगे या कहीं और से भी उन्हें मौका मिला तो चुनाव लड़ेंगे इस पर जैन का कहना था कि जिला पंचायत अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने पूरे जिले में काम किया है और उन्हें हर क्षेत्र के व्यक्ति से उनका सीधा नाता रहा है ऐसे में नई पार्टी उन्हें जो भी मौका देगी और जहां भी उनका उपयोग होगा वह करने के लिए तैयार रहेंगे।
       सुनिए धमाका से क्या बोले जितेंद्र जैन।
इस्तीफा और पत्रकारों को भोजन
जिले की राजनीति में पहली बार ऐसा देखने में आया कि किसी नेता ने इस्तीफा दे दिया और पत्रकारों को भोजन कराया अक्सर इस तरह के नाजुक लम्हों पर नेता यह कहते नजर आते हैं कि हम इस्तीफा दे रहे हैं और आपको अपने काम की पड़ी है लेकिन जैन ने एक नजीर पेश करते हुए शहर के प्रमुख सभी पत्रकारों को होटल में आमंत्रित किया था और बाद में भोजन भी कराया। इस मौके पर कई नामचीन व्यवसाई, नेता  उनके बेटे आयुष जैन साथ में मोजूद थे। 
जीजाजी राकेश पहले कर चुके कांग्रेस ज्वॉइन
आपको बता दें कि शिवपुरी के नेता स्वर्गीय सांवलदास गुप्ता के बेटे राकेश गुप्ता ने काफी पहले बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली हैं। वे शिवपुरी से टिकिट की मांग कर रहे हैं। जबकि उनके साले गोटू जैन के निशाने पर कोलारस की सीट हैं। गोटू कोलारस के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन के छोटे भाई भी हैं।
कोलारस में महासंग्राम होना तय
कोलारस में महा संग्राम होना तय हैं। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जिनके टिकिट को लेकर फिलहाल भले ही कोई अड़चन दिखाई नहीं दे रही लेकिन उनको खो लगाने महेंद्र सिंह यादव तैयार बैठे हैं। लेकिन कांग्रेस बैजनाथ सिंह यादव को टिकिट देगी तब महेंद्र यादव का टिकिट खटाई में पड़ेगा। ऐसे में यादव बाहुल्य कोलारस में वीरेंद्र की सीट कड़ी प्रतिस्पर्धा में फसने की बात जनता कह रही हैं। हालाकि ये भी चर्चा हैं की वीरेंद्र शिवपुरी का रुख कर सकते हैं और हाथ से हाथ मिला सकते हैं। हालाकि अभी वे बिल्कुल विचलित नहीं हैं और न ही किसी तरह का कोई बयान उनकी तरफ से आया हैं। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129