इस्तीफा और पत्रकारों को भोजन
जिले की राजनीति में पहली बार ऐसा देखने में आया कि किसी नेता ने इस्तीफा दे दिया और पत्रकारों को भोजन कराया अक्सर इस तरह के नाजुक लम्हों पर नेता यह कहते नजर आते हैं कि हम इस्तीफा दे रहे हैं और आपको अपने काम की पड़ी है लेकिन जैन ने एक नजीर पेश करते हुए शहर के प्रमुख सभी पत्रकारों को होटल में आमंत्रित किया था और बाद में भोजन भी कराया। इस मौके पर कई नामचीन व्यवसाई, नेता उनके बेटे आयुष जैन साथ में मोजूद थे। जीजाजी राकेश पहले कर चुके कांग्रेस ज्वॉइन
आपको बता दें कि शिवपुरी के नेता स्वर्गीय सांवलदास गुप्ता के बेटे राकेश गुप्ता ने काफी पहले बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली हैं। वे शिवपुरी से टिकिट की मांग कर रहे हैं। जबकि उनके साले गोटू जैन के निशाने पर कोलारस की सीट हैं। गोटू कोलारस के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन के छोटे भाई भी हैं।
कोलारस में महासंग्राम होना तय
कोलारस में महा संग्राम होना तय हैं। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जिनके टिकिट को लेकर फिलहाल भले ही कोई अड़चन दिखाई नहीं दे रही लेकिन उनको खो लगाने महेंद्र सिंह यादव तैयार बैठे हैं। लेकिन कांग्रेस बैजनाथ सिंह यादव को टिकिट देगी तब महेंद्र यादव का टिकिट खटाई में पड़ेगा। ऐसे में यादव बाहुल्य कोलारस में वीरेंद्र की सीट कड़ी प्रतिस्पर्धा में फसने की बात जनता कह रही हैं। हालाकि ये भी चर्चा हैं की वीरेंद्र शिवपुरी का रुख कर सकते हैं और हाथ से हाथ मिला सकते हैं। हालाकि अभी वे बिल्कुल विचलित नहीं हैं और न ही किसी तरह का कोई बयान उनकी तरफ से आया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें