SHIVPURI शिवपुरी। जिले के जाने माने संगीतकार जुगेश दादा ने एक बार फिर अपने संगीत से लोगों का दिल जीत लिया हैं। नवागत कलाकार रूबी नायक की आवाज में गाए गीत रांझणा से सुरों की जोरदार तान छेड़ दी हैं। यू ट्यूब पर ये सॉन्ग जोरदार ढंग से हिट हो रहा हैं। अगर आप भी जरा हट के सॉन्ग सुनने के शौकीन हैं तो फिर देर मत कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें