ये हुई शिकायत
श्रीमान कलेक्टर शिवपुरी
विषय :-पैथोलॉजी (ब्लड जांच) द्वारा मानव जीवन से खिलवाड किये जाने बाबत्।
महोदय,
प्रार्थी का आवेदन / शिकायत निम्नानुसार प्रस्तुत है -
1. यह कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 04.04.2023 को हृदय में दर्द होने पर महावीर पैथॉलोजी शिवपुरी में खाली पेट लिपिड प्रोफाइल की जांच करवायी जो कि सामान्य आई।
संजीवनी पैथॉलोजी में खाली पेट लिपिड प्रोफाइल की पुनः जांच करवायी, जिसमें प्रार्थी का कॉलोस्ट्रोल बढा हुआ आया और पैथोलॉजी में बैठे व्यक्ति ने बताया कि आपका कॉलोस्ट्रोल ज्यादा है आप कॉलोस्ट्रोल कम करने की दबाई लीजिये । 3. यह कि उक्त दोनो ही जांचे अलग अलग पैथोलॉजियों की है एवं एक दूसरे से
भिन्न है तथा प्रार्थी को यह दर्शित नहीं हो पा रहा है कि प्रार्थी कॉलोस्ट्रोल कम करने की दबाई खाये अथवा नहीं खाये ऐसी दशा में प्रार्थी के साथ असमंजस की स्थिति निर्मित हो गयी है और यह निश्चित नहीं हो पा रहा है कि प्रार्थी अपना इलाज करवाये या न करवाये।
4. यह कि प्रार्थी ने उक्त एक ही जांच दो अलग अलग जगह करवायी किंतु आम आदमी डॉक्टर के लिखने पर बमुश्किल एक ही जगह जांच करवा पाता है और पैथॉलॉजिया गलत जांच करके / देकर आम आदमी के जीवन के साथ खिलबाड करके रोगी बना देती है जैसा मुझ प्रार्थी के साथ घटित हुआ।
5. यह कि मध्यम वर्गीय एवं गरीब व्यक्ति बमुश्किल एक बार अपनी जांच करवा पाता है और डॉक्टर जांच देखकर दबाई दे देता है और मरीज रामभरोसे दबाई खाता रहता है जबकि वास्तव में उस मरीज के जीवन / शरीर से खिलबाड होता रहता है और वह जान ही नहीं पाता तथा वह धीरे धीरे रोगी बन जाता है और कोई उसे गंभीर बीमारी घेर लेती है।
6. यह कि उक्त ब्लड जांच करने वाली पैथॉलॉजियों की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों को यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनकी जांच गुणवत्ता क्या है कहीं ऐसा तो नही कि मरीजों से पैथोलॉजिया पैसें भी ऐंठ रही हो और गलत जांचे मरीजों को देकर मानव जीवन से खिलबाड चल रहा हो। स्वस्थ्य आदमी जांच के आधार पर गलत दबाइयां खा रहा हो और अस्वस्थ्य व्यक्ति को गलत जांच से दबाई ही नहीं मिल पा रही हो।
7. यह कि उक्त पैथोलॉजियों का कृत्य मानव जीवन के लिये संकट उत्पन्न करने वाला है तथा पैथोलॉजियों को जिन मेडिकल अधिकारियों के संरक्षण / कार्य क्षेत्र की अनुमति में संचालित हो रही है। वह भी इसके लिये जिम्मेदार है।
अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि उक्त दोषियों एवं जिम्मेदारो के विरूद्ध जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि आम आदमी जो कि डॉक्टरों एवं पैथोलॉजी की जांचों पर विश्वास करता है उसके जीवन को संकट उत्पन्न न हो और मानवता जीवित रहे।
दिनांक 08.08.2023
प्रार्थी / शिकायतकर्ता एडवोकेट

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें