Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ग्वालियर के सुजय चतुर्वेदी व इंदौर की अनुषा कुटुंबले सीनियर वर्ग में चैंपियन बने

सोमवार, 14 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा द्वारा 11 से 13 अगस्त तक नक्षत्र रिसोर्ट के ऐसी हाल में आयोजित मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष एकल का खिताब ग्वालियर के सुजय चतुर्वेदी ने इंदौर के प्रथम बाथम को 4-1 से हराकर जीत लिया ।महिला एकल वर्ग में इंदौर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुषा कुटुंबले ने ग्वालियर की हिमानी चतुर्वेदी को 4-0 से हराकर महिला एकल वर्ग का खिताब जीतने में सफलता प्राप्त की ।
शिवपुरी के संभव अरोरा ने हॉप्स अंडर 11 बॉयज वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की ।
शेष अन्य वर्गों में भारत में तीसरे रैंक प्राप्त इंदौर की जाकिया सुल्तान ने इंदौर की दिव्यांशी चतुर्वेदी को 3-0 से हराकर अपने वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
शेष वर्गों में अहिका अग्रवाल, भव्य राव, पारमी नामदेव,समीर सैय्यद,मृदुल जोशी,रिधम गड़ा,अनुज सोनी विजय रहे ।
मध्य प्रदेश में इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश विभिन्न जिलों से ढाई सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया इस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण शिवपुरी जिले के कलेक्टर श्री रविंद्र चौधरी जी के मुख्य अतिथ्य में वह मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश अर्चना सिंह जी मंच पर उपस्थित रही।
मंच पर आयोजक सचिव सुनील जैन के साथ ही जिनेश जैन,डॉ सुखदेव गौतम,लवलेश जैन ,पवन जैन, समीर गांधी ,महिपाल अरोरा,सर्वेश अरोरा ,श्रीमती बबीता गुप्ता ,इंदौर से आए हुए टूर्नामेंट डायरेक्टर संजय मिश्रा ,संयुक्त सचिव गौरव पटेल व चीफ रेफरी भोपाल के साबिर अली मंच पर मौजूद रहे।
विजेता खिलाड़ियों को 71000 का कैश प्राइज जिनेश जैन की ओर से ,शील्ड इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ,स्मृति चिन्ह डॉ सुखदेव गौतम की ओर से प्रायोजित किए गए ।
अतिथियों के सम्मान के उपरांत आयोजक सचिव सुनील जैन के  द्वारा आयोजन की जानकारी देते हुए बताया गया इस प्रतियोगिता में इंदौर जिले के बाद सबसे ज्यादा शिवपुरी के 37 टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में नक्षत्र रिसोर्ट के ऐसी रूम में खेलने की ,वह खाने वह रहने की शानदार व्यस्था वह अन्य सभी व्यवस्था राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से कम नहीं रही ।
इसमें विशेष रूप से नक्षत्र रिसोर्ट के लवलेश जैन ने बहुत उदारता पूर्वक यह रिसोर्ट खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराया व व्यक्तिगत रूप से हमेशा उपस्थित रहे सभी खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा।
जिनेश जैन, डॉक्टर सुखदेव गौतम,सचिन जैन ,विक्की गोयल, प्रवीण लीगा,विजय पारेख, डॉ श्याम सुंदर शर्मा ,समीर गांधी, महिपाल अरोरा, सर्वेश अरोरा, रविंद्र सिंह बत्रा ,कार्तिक जैन, रवि पारख आदि सभी खेल प्रेमियों के समर्पित सहयोग के कारण यह प्रतियोगिता बहुत अच्छे ढंग से संपन्न हो सकी।
 इसमें मीडिया का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि माननीय रविंद्र चौधरी ने इस शानदार आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह बड़ी सोच का ही परिणाम है कि इतना बड़ा आयोजन शिवपुरी में हो रहा है।
 उन्होंने कहा शिवपुरी  टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 45 सालों से लगातार टेबल टेनिस को  बहुत अच्छे ढंग से संचालित करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
आज की समारोह की अध्यक्षता कर रहे ओम सोनी जी ने इस आयोजन की जबरदस्त सराहना करते हुए कहा ऐसे शानदार आयोजन से अन्य जिले भी प्रेरणा ले सकते हैं ,कि किस तरह इतना अच्छा आयोजन किया जा सकता है ।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना सिंह ने शानदार आयोजन की तारीफ करते हुए कहा शिवपुरी न्यायाधीशों का गढ़ है।
यहां से बहुत बड़ी संख्या में न्यायाधीश बनाकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।
मैं आशा करती हूं इस आयोजन के खिलाड़ी बहुत कुछ सीख कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे शिवपुरी खिलाड़ियों का भी गड बन सकेगा।
मंच का शानदार संचालन मनिका शर्मा द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन शिवपुरी की ही राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वाति जैन द्वारा किया गया। आयोजक सचिव सुनील जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129